BTEUP Semester Result 2023 : बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा लंबे इंतजार के बाद छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया

BTEUP Semester Result 2023 :- बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश ने  आखिरकार Odd सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दीया है। जो छात्र BTEUP की परीक्षा में शामिल हुए थे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बे अपना परिणाम देख सकते हैं। जो छात्र फरवरी 2023 में आयोजित किए गए सेमेस्टर 1,2,3  एग्जाम में प्रतिभाग किए हैं वह BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना  रिजल्ट देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 

BTEUP Semester Result 2023

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर का अथवा रोल नंबर का इस्तेमाल करना होता है, अधिकारियों ने परिणाम की पुनः जांच की सुविधा भी छात्रों को प्रदान की है, यदि कोई छात्र अपने हमको से संतुष्ट नहीं है तो एक अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी कॉपी को Recheak करने हेतु आवेदन दे सकता है।

BTEUP की सेमेस्टर एग्जाम में कुल कितने छात्रों ने प्रतिभाग किया था? BTEUP Semester Result 2023

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BTEUP का परीक्षा देने हेतु कुल मिलाकर 178691 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था लगभग  174915 छात्रों ने परीक्षा दिया था। लगभग 93190 परीक्षार्थी परीक्षा में और 74507 अभ्यर्थी बैक पेपर में  पास हो चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी के बीच कराई गई थी राज्य भर में 250 से अधिक परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षाएं कराई गई थी इस बार सेमेस्टर परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी यह कल की खबर सामने नहीं आई थी बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश की तरफ से परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा निगरानी का इंतजाम किया गया था।

BTEUP ODD Semester Result 2023  को कैसे देखें व डाउनलोड करें?

जो छात्र फरवरी माह में आयोजित किए गए परीक्षा में प्रतिभाग किए थे वह अपना परिणाम देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करते हुए अपना पहला देख सकते  हैं-

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा और
  •  अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट वाले टैब पर क्लिक करें
  •  अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा
  •  यहां अब आपको odd सेमेस्टर दिसंबर 2022 के व्यू रिजल्ट के  ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो खुलेगी
  •  इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें
  •  दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें अब आपके सामने क्रेडेंशियल, मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी
  •  इसे आप अपने सिस्टम में डाउनलोड कर ले या फिर आप इसे प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

 उपरोक्त चरणों का अनुसरण करते हुए आप BTEUP  ODD सेमेस्टर का रिजल्ट देख सकते हैं। BTEUP Semester Result 2023

छात्र अपना रिजल्ट यहां देखें-

ऑड सेमेस्टर रिजल्ट 2023 की जांच के लिए सीधा लिंक

स्पेशल बैक पेपर रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

आगे की राह- BTEUP Semester Result 2023

BTEUP की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र पहले, तीसरे तथा पांचवें सेमेस्टर के हैं इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को अब  सम सेमेस्टर की यानी  द्वितीय सेमेस्टर, चौथा सेमेस्टर, वह छठा सेमेस्टर में प्रवेश ले सकेंगे। फीस स्ट्रक्चर से जुड़ी हुई जानकारियों के लिए आपको अपने कालेज के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए इसके अलावा छात्र  सम सेमेस्टर की फीस कई संस्थानों में पहले ही जमा कर चुके होते हैं जब वह पहली बार एडमिशन विषम सेमेस्टर में ले रहे होते हैं। यदि आपकी संस्थान में इस प्रकार की प्रक्रिया  का अनुसरण नहीं किया जाता है तो आपको अपने कालेज के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए।  विषम सेमेस्टर में Pass होने वाले छात्रों को अपना अंकपत्र अवश्य डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि इसके बिना आपको अगले सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा वही जो छात्र विषम semester में फेल हो गए हैं उनके लिए बैक पेपर का एग्जाम सम semester के परीक्षा के साथ ही देना होगा। BTEUP Semester Result 2023

UP Board Result Update 2023 : इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जाने छात्र कैसे देख सकते हैं अपना परिणाम

Facebook Job 2023 : How To Get Job In Facebook | फेसबुक(Meta) में जॉब कैसे पायें?

Official WebsiteCLICK HERE
Telegram ChannelCLICK HERE
Home PageCLICK HERE

घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online Tutor हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com

Leave a Reply