UPI Payment Charge : UPI Payment System  में हुआ बड़ा बदलाव, जाने क्या होंगे इसके मायने?

UPI Payment Charge :- नमस्कार दोस्तों, मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो अप्रैल महीने से यूपीआई (UPI) भुगतान पर अतिरिक्त शुल्क लगने का दावा सामने आने के बाद एनपीसीआई (NPCI) ने कहा है कि केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट(PPI) पर प्रस्तावित शुल्क ही लागू किया जाएगा और user के खाते से खाते के बीच होने वाले ट्रांजैक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

UPI Payment Charge

दोस्तों कुछ समय पहले मीडिया में एक खबर चलाई जा रही थी कि अब यूपीआई इस्तेमाल करने वाले लोगों को शुल्क देना, इसको लेकर लोगों में बड़ी हड़बड़ी मच गई है। इस खबर के मार्केट में, मीडिया में आने के बाद NPCI ने मोर्चा संभाला और  प्रेस रिलीज जारी कर स्थिति को साफ किया कि आम ग्राहकों के लिए पहले के जैसे ही ट्रांजैक्शन होते रहेंगे इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा  बशर्ते यह  ट्रांजैक्शन उनके खाते से किसी अन्य के खाते में होना चाहिए।

क्या 2,000 से अधिक के लेनदेन पर देना होगा प्रस्तावित चार्ज? – UPI Payment Charge

UPI यानी (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस)  को संचालित करने वाली संस्था NPCI  ने अपने एक सर्कुलर में जानकारी दी है कि ₹2000 से अधिक की है के लिए यूपीआई पर PPI  का उपयोग करने से लेनदेन मूल्य का एकदम 1.1% शुल्क के रूप में देना पड़ेगा।इंटरचेंज Charge आमतौर पर कार्ड भुगतान से जुड़ा हुआ रहता है और लेनदेन को स्वीकार करने,संसाधित करने तथा अधिकृत करने की लागत को बैलेंस करने के लिए लगाया जाता है। हालांकि इस सर्कुलर  के आधार पर मीडिया द्वारा यूपीआई पर शुल्क लगाने की खबर के लगाने के बाद NPCI द्वारा स्थिति को साफ कर दी गई है।NPCI द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि  यूपीआई के तहत लेन-देन 99.9% एक बैंक खाते से दूसरे खाते हैं किया जाता है इस प्रकार के लेनदेन प्रस्तावित सुन से प्रभावित है आम ग्राहकों को किसी भी तरह का बदलाव नहीं  देखने को मिलेगा।

जानिए PPI से लेनदेन पर कितने प्रतिशत तक का चार्ज देना पड़ सकता है? – UPI Payment Charge

दोस्तों प्राप्त जानकारी के अनुसार PPI के तहत होने वाले मर्चेंट to मर्चेंट लेनदेन पर  लगभग 0.5% से लेकर 1.1% तक का शुल्क लगाया जा सकता है। इसको लगाने का तर्क यह है कि ईंधन के लिए इंटरचेंज 0.5%, दूरसंचार, उपयोगिता व डाकघर, शिक्षा, कृषि के लिए 0.7%, सुपर मार्केट के लिए लगभग 0.9 प्रतिशत  और म्यूच्यूअल फंड, बीमा  और रेलवे के लिए 1%  चार्ज लगाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे एनपीसीआई  सर्कुलर में कहा गया है की 30 सितंबर 2023  या उससे पहले वह उचित मूल्य निर्धारण की समीक्षा कर लेगा।

 जानिए UPI  लेनदेन पर प्रस्तावित नए  शुल्क के लग जाने से कितने प्रतिशत लोगों पर प्रभाव पड़ेगा? – UPI Payment Charge

NPCI द्वारा जारी किए गए सर्कुलर से यह संकेत मिल रहे हैं कि 1 अप्रैल से यूपीआई भुगतान यानी गूगल पर या फिर फोन पर या पेटीएम आदि के माध्यम से अगर PPI का इस्तेमाल करते हुए ₹2000 से ज्यादा का भुगतान किया जाता है तो इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। हालांकि ऐसे लेनदेन फिलहाल यूपीआई के तहत होने वाले कुल लेनदेन का 1% से भी कम है, ऐसे में जो आम ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेते आ रहे हैं उनके ऊपर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। पिछले कुछ समय से इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि यूपीआई को मुक्त रखा जाएगा क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने में यूपीआई एक अहम भूमिका निभा रहा  ऐसे में यूपीआई के साथ छेड़छाड़ करना ठीक नहीं होगा। 

NPCI अपने रिलीज में यह जानकारी दी- 

मार्केट में कयासों का बाजार बहुत गर्म है ऐसे में यूपीआई लेनदेन पर 1 अप्रैल से  शुल्क लगने की खबर पर एनपीसीआई ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज करके स्थिति को साफ कर दी है। NPCI ने अपनी प्रेस रिलीज में साफ-साफ कहां है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई  वर्तमान समय में मौजूद सभी पेमेंट  सिस्टम में सबसे सिक्योर, 23 तथा मुफ्त में उपलब्ध है। इस प्लेटफार्म के मदद से  कारोबारियों के लिए  8 अरब रुपए से अधिक लेनदेन बिल्कुल  मुफ्त में किए जाते हैं। PPI  के अंतर्गत ट्रांजैक्शन करने वाले कारोबारियों से अब चार्ज वसूला जाएगा ,प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ग्राहक तथा मर्चेंट के बीच किया गया बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन भी बिल्कुल फ्री होगा। 

जानिए क्या होता है PPI?

PPI मतलब( प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट)  या एक ऐसा व्यक्ति उपकरण है जिसकी सहायता से आप पहले पैसे को इसमें डाल कर भविष्य में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टोर किया गया पैसा की सहायता से आप वस्तु खरीद सकते हैं या सेवा को खरीद सकते हैं, PPI  की मदद से दोस्त अथवा रिश्तेदार  या फिर दुकानदार को आप पहले भी ट्रांसफर कर सकते हैं।हालांकि देश भर में अभी सिर्फ तीन प्रकार के PPI (ओपन सिस्टम PPI, Close  सिस्टम PPI, तथा Semi Close  सिस्टम PPI)  काम कर रहे है।

कहां मिलता है PPI कार्ड?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PPI  कार्ड को बैंक या फिर गैर बैंकिंग इकाइयां जारी करते हैं, रिजर्व बैंक आफ इंडिया के प्रावधानों के अनुसार PPI  से पैसे भेजे जा सकते हैं और उसे कार्ड अथवा इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी किया जा सकता है। इससे बैंक खाते में पड़े पैसे चार्ज किया जा सकेगा इसके साथ ही इस PPI का इस्तेमाल सेवा या वस्तु को खरीदने में भी किया जा सकता है और बचे हुए धन को फिर बैंक खाते में ट्रांसफर भी किया जा सकता है। 

 निष्कर्ष- 

 प्रिय दोस्तों ग्रुप में हमने आपको यूपीआई सिस्टम में वे बदलाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दे दी है हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह एक निश्चित रूप से पसंद आया होगा। जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि हमारी अर्थव्यवस्था इस समय बहुत तेजी से कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही है इसमेंएक बड़ा योगदान यूपीआई सिस्टम का भी है जिसने गली मोहल्ले  तथा बाजार हर जगह लोग इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं।

इसी प्रकार की लेटेस्ट जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे  ब्लॉक पोस्ट को सब्सक्राइब कर सकते हैं या हमारे बैल आइकन को ऑन कर सकते हैं इससे आने  वाले आर्टिकल की जानकारी आपको सबसे पहले प्राप्त हो सकेऔर आप नई नई जानकारी  से अपडेट रहें।

Google Free Course : Google करा रहा है  युवाओं को यह फ्री कोर्स, मिलेगी ज्यादा सैलरी वाली नौकरी पूरी जानकारी पढ़ें-

 How To Get A Job In Bank : बैंक में जॉब कैसे पायें?

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

Facebook Job 2023 : How To Get Job In Facebook | फेसबुक(Meta) में जॉब कैसे पायें?

How To Get a Job In Airport : एअरपोर्ट में जॉब कैसे पायें?

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

How To Get Job In Flipkart :फ्लिपकार्ट में नौकरी कैसे पाएं?

How To Get a Job In ISRO : इसरो में जॉब कैसे पायें ?

Official WebsiteCLICK HERE
Telegram ChannelCLICK HERE
Home PageCLICK HERE

UPI Payment Charge

घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online क्लास हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com

2 thoughts on “UPI Payment Charge : UPI Payment System  में हुआ बड़ा बदलाव, जाने क्या होंगे इसके मायने?

Leave a Reply