Career After 12th Exam : यदि 12वीं के कक्षा में प्राप्त हुए हैं 50% से कम अंक तो ना हो निराश, आप इन क्षेत्रों में बना सकते हैं अपना बेहतरीन करियर,कमाई होगी लाखों में-

Career After 12th Exam :-नमस्कार दोस्तों क्या आप की भी घर परिवार का किसी भी छात्र का मार्क्स 50% से कम आने के कारण वह  छात्र निराश है? यदि आपका जवाब हां है तो यह लेख आपके लिए ही है इस लेख के माध्यम से न सिर्फ कम मार्क्स पाने वाले छात्र हैं बल्कि एवरेज मार्क्स पाने वाले छात्र इसके साथ-साथ मेधावी छात्र भी आज की इस लेख से बहुत कुछ सीख सकते हैं। आज के लेख में हम नए युवाओं को पैसे कमाने के कई क्षेत्र के बारे में अवगत कराएंगे जिससे उन्हें अपने फ्यूचर में कैरियर goal को निर्धारित करने में मदद मिल सके।

Career After 12th Exam

आज की लेख में हम आपको  बताएंगे कि फ्री लॉन्चिंग करके आप कैसे धन कमा सकते हैं? इसके साथ ही अन्य कई क्षेत्रों के बारे में आप को विस्तारपूर्वक बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना किसी रुकावट का सामना करते हुए अपने करियर को आगे बढ़ा सकेंगे।इसके साथ ही कई अन्य क्षेत्रों के बारे में आपको अवगत कराएंगे  जिसमें आप अपने करियर को सफल बना सकते हैं। साथ ही साथ हम इस बात का भी ख्याल रखेंगे कि आप जिस फिल्ड का चुनाव कर रहे हैं उसमें कम से कम धन खर्च हो जिससे आप सभी लोग इस कार्य को कर सकें।Career After 12th Exam

Career क्या होता है?-Career After 12th Exam

दोस्तों इस लेख को शुरू करने से पहले हम आपका दिल से हार्दिक स्वागत करना चाहेंगे।मानव कैरियर विभिन्न व्यवसायों, या व्यापारों अथवा सेवा के छेत्रों संदर्भित करता है,जिसको व्यक्ति अपने जीवन भर के लिए जीविकोपार्जन या अपने जुनून और रुचियों को पूरा करने के लिए करते हैं। इसमें शारीरिक श्रम से लेकर अत्यधिक विशिष्ट और तकनीकी क्षेत्रों तक सभी प्रकार की नौकरियां शामिल हैं।

लोग अपने कौशल, रुचियों, मूल्यों, शिक्षा और अनुभव सहित विभिन्न कारकों के आधार पर अपना करियर चुनते हैं। कुछ ऐसे करियर चुनते हैं जो उनके जुनून और व्यक्तिगत मूल्यों के साथ जुड़ा होता हैं, जबकि अन्य अपनी वित्तीय स्थिरता या उन्नति की संभावना के लिए करियर चुन सकते हैं। अंततः, एक व्यक्ति का करियर पथ उनके लिए अद्वितीय होता है और समय के साथ विकसित हो सकता है क्योंकि उनकी रुचियां और लक्ष्य सदैव बदलते हैं।

इन क्षेत्रों में अपना कैरियर आप बना सकते हैं-Career After 12th Exam

फोटोग्राफी में-

जी हां दोस्तों, आज के समय में बहुत से युवा, युवती को फोटोग्राफी करने का बहुत शौक होता है यदि आप भी फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं और आपको बेहतरीन फोटो क्लिक करना आता है तो आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं, इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं होती है आपके पास मामूली कैमरा, मोबाइल फोन, प्रिंटर इत्यादि डिवाइस के साथ आप इस करियर को शुरू कर सकते हैं।

इस कैरियर में भी आपको अच्छा धन कमाने का विकल्प रहता है, आप चाहें तो अपने लोकल स्तर पर भी फोटोग्राफी कर सकते हैं इसके साथ ही आपके पास अनुभव बढ़ने के साथ ही आप बड़े बड़े जगहों पर फोटोग्राफी करने के लिए जैसे फिल्म या फिर वेब सीरीज या फिर ऐसे किसी भी इंडस्ट्री काम करने का मौका मिल सकता है।फोटोग्राफी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए आप चाहे तो फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी में डिप्लोमा अथवा  ग्रेजुएशन का डिग्री भी ले सकते हैं SKILL बढ़ने के साथ-साथ आपका हुनर में निखार भी लगातार बढ़ता रहता है। Career After 12th Exam

एनिमेशन (ANIMATION) के क्षेत्र में-

दोस्तों वर्तमान परिवेश में किसी भी मैकेनिज्म को समझाने के लिए आमतौर पर एनीमेशन वीडियो का ही सहारा लिया जाता है, चाहे वह विज्ञान से जुड़ा हुआ हो या किसी अन्य क्षेत्र से किसी भी प्रकार की नई जानकारी को लोगों के सामने रखने का सबसे सरल तरीका आजकल एनिमेशन के माध्यम से समझाना ही होता है।

एनिमेशन के क्षेत्र में भी आप अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं इसी करने के लिए आप चाहे तो डिप्लोमा(DIPLOMA) का कोर्स भी कर सकते हैं। इस क्षेत्र में भी अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आपको प्रोजेक्ट मिलने लगते हैं शुरुआत में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है  लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आपको ढेर सारे प्रोजेक्ट मिलने लग जाएंगे। Career After 12th Exam

फैशन डिजाइनिंग(FASHION DESIGNING)- 

दोस्तों आपको बता दें कि आज के समय में फैशन डिजाइनिंग का भी बड़े पैमाने पर बोलबाला है ऐसे में जो छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करके अपनी प्रतिभा को और बढ़ा सकते हैं। इस क्षेत्र में भी आपको बहुत आसानी से कामकाज मिल जाता है जैसे ही आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आपको अच्छे-अच्छे प्लेटफार्म पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होने लगेगा। Career After 12th Exam

वेब डिजाइनर (WEB DESIGNER)-

दोस्तों आज के समय में छोटा हो या बड़ा हो हर बिजनेस का अपना एक वेबसाइट तथा एप डिजाइन करवाना आम हो गया है ।अतः यदि आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तब आपको इससे संबंधित कोर्स को कर लेना चाहिए, इस फील्ड में भी आप को बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट मिलते रहते हैं। इसके साथ ही वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में कमाई बहुत ही अच्छी होती है तथा वर्ष की पूरे महीने में आप को पर्याप्त प्रोजेक्ट भी मिल  जाता है।

 वर्तमान समय में हर कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, डिजिटल मार्केटिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ऐसे में वेब डिजाइनर के पास वर्तमान समय में बहुत सारे कार्य है बढ़ती मांग को देखते हुए इस  क्षेत्र में युवा बहुत तेजी से रूचि ले रहे हैं। Career After 12th Exam

कंटेंट राइटिंग (CONTENT WRITING)-

दोस्तों आज के समय में बेहतर स्किल का तवज्जो हर कोई देता है, मनुष्य के अंदर एक इसकी लिखने की भी होती है अगर आप इस क्षेत्र में अपना रुचि बनाना चाहते हैं तो आपको इससे संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों को हासिल कर लेनी है। तत्पश्चात आप कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना शुरू करें, कंटेंट राइटिंग करके आप घर बैठे ही अपने काम को कर सकते हैं, और एक अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। इस कार्य को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा उपकरण की भी आवश्यकता नहीं होती है आप चाहे तो एक कीबोर्ड के साथ सिंपल स्मार्टफोन में भी इस कार्य को कर सकते हैं अथवा आपके पास किसी भी प्रकार का कंप्यूटर है तो आप और भी आसानी से इस कार्य को कर सकते हैं। Career After 12th Exam

 ब्लॉगिंग(BLOGGING)-

दोस्तों आप ब्लॉगिंग  करके भी घर से ही अच्छा आय अर्जित कर सकते हैं इसके लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी होना आवश्यक होता है, यदि आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं तो आप इसे अपना एक वेबसाइट बनाकर उस पर पब्लिश करें। इसके बाद यदि आपके कंटेंट राइटिंग में दम है so आप इसे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने हेतु अप्लाई कर सकते हैं। यदि मान लीजिए आपको गूगल ऐडसेंस टीम के द्वारा अप्रूवल दे दिया जाता है तो आप यहां से भी अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।

इस कार्य को करने के लिए आपको अपना कुछ समय अवश्य देना पड़ सकता है परंतु एक बार आपका आधार बन जाने के बाद आप यहां से लंबे समय तक कमाई कर सकते हैं।इस कार्य को शुरू करने के लिए  उम्र सीमा तय नहीं की गई है, हालांकि आपके अकाउंट को वेरीफिकेशन के लिए गूगल ऐडसेंस पॉलिसी के अनुसार आपको कार्य करना होगा।

एफिलिएट मार्केटिंग (AFFILIATE MARKETING)-Career After 12th Exam

दोस्तों आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग का बाजार गर्म है वर्तमान के समय में बहुत से युवा लोग  एफिलिएट मार्केटिंग करके करोड़ों में कमाई कर रहे हैं, इस प्रकार की मार्केटिंग को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है बस आपके पास बढ़िया नेटवर्क होना चाहिए।दोस्तों यदि आप भी इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको आज से ही अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कार्य करना शुरू कर देना चाहिए। अजीत मार्केटिंग करने के लिए मार्केट में वर्तमान समय में बहुत सारे कोर्सेज भी अवेलेबल है आप चाहे तो वहां से भी इस मार्केट के बारे में जानकारी कट्ठा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

 How To Get A Job In Bank : बैंक में जॉब कैसे पायें?

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

Facebook Job 2023 : How To Get Job In Facebook | फेसबुक(Meta) में जॉब कैसे पायें?

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

How To Get a Job In Airport : एअरपोर्ट में जॉब कैसे पायें?

How To Get Job In Flipkart :फ्लिपकार्ट में नौकरी कैसे पाएं?

 दोस्तों उपरोक्त में बताए गए प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप अपने करियर को एक नई दिशा की ओर ले जा सकते हैं और एक अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं।So That हम उम्मीद करते हैं उपरोक्त में हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अवश्य समझ में आई होंगी। Moreover छात्र कक्षा 12वीं में कम नंबरों से पास है उनको बेहतर गाइडेंस देने के लिए हम और भी लेख लिखेंगे जिसमें उनको आसान तरीके से पैसे कमाने के बारे में कई जानकारियां मुहैया कराएंगे  अतः आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट के नोटिफिकेशन बेल को ऑन कर ले जिस से आने वाली सभी लेख के बारे में  आपको सूचना प्राप्त हो सके। Career After 12th Exam

Official WebsiteCLICK HERE
Telegram ChannelCLICK HERE
Home PageCLICK HERE

घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online क्लास हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com

2 thoughts on “Career After 12th Exam : यदि 12वीं के कक्षा में प्राप्त हुए हैं 50% से कम अंक तो ना हो निराश, आप इन क्षेत्रों में बना सकते हैं अपना बेहतरीन करियर,कमाई होगी लाखों में-

Leave a Reply