Google Free TV :-नमस्कार दोस्तों, गूगल द्वारा नया Live TV Experience शुरू किए जाने की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत अलग-अलग कंपनियां 800 से ज्यादा चैनल Google TV पर मुफ्त में चलाएंगी,Users को मिलेगा फ्री में बड़े-बड़े चैनल को एक्सेस करने का मौका,आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Users को 10 भाषाओं में 800 से ज्यादा टीवी चैनल को देखने की सुविधा दी जाएगी कंपनी के इस ऑफर की पूरी जानकारी हम आपको इस लेख की मदद से देने वाले हैं।

दोस्तों इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की तादाद समय दर समय बढ़ता ही जा रहा है। इसके साथ ही फैमिली के लिए सेटअप बॉक्स का रिचार्ज भी अलग से करवाना पड़ता है यह हम लोगों पर एक तरह का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था, यूं कहें तो यूजर्स के लिए काफी महंगा पड़ रहा था।लेकिन गूगल के इस कदम को उठाने के बाद सभी यूजर्स खुशी के मारे झूम उठे हैं, गूगल नया लाइव टीवी स्टेशन शुरू करने जा रहा है के बारे में यदि आप भी अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारे इसलिए इस लेख के साथ अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे।
Google के द्वारा दी गई जानकारी- Google Free TV
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी आम लोगों से साझा की गई है इस पोस्ट में गूगल द्वारा बताया गया है कि अगर आप यह सोच रही हैं कुछ नहीं है तो गूगल जी आपको इस पर दोबारा विचार करने का मौका दे रहा है। गूगल टीवी विभिन्न प्रकार के चैनल के 800 से ज्यादा टीवी चैनल के free में देखने के लिए योजना बना चुका है,आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन चैनलों में आपको विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम,न्यूज आदि देखने को मिल जाएगा।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत गूगल के द्वारा Tubi,Plex, और Haystack News की चैनल्स सीधे लाइव Tab मैं चलेगा इसके साथ ही साथ कंपनी अपने द्वारा बनाए गए फ्री चैनल को भी इस में जुड़ेगी जिसके लिए किसी प्रकार का डाउनलोड या ऐप लांच की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस सुविधा का लाभ लेने में Users को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए नया टीवी गाइड सभी कूट आसान फ्री टीवी Acces देगा इसकी मदद से आप Browsing बेहद आसान तरीके से कर पाएंगे ,और आप जो कंटेंट देखना चाहते हैं उसे भी बड़ी आसानी से ढूंढ सकेंगे। कंपनी की मानी जाए तो गूगल जी द्वारा यह सेवा जल्दी एंड्रॉयड डिवाइस कर दी शुरू किया जाना है कंपनी ने बताया कि साल के अंत तक अपने नए टीवी चैनल को एंड्रॉयड डिवाइस पर भी लेकर आ जाएगी।
गूगल TV डिवाइस से जुड़ी समस्याओं को ठीक कैसे करें? – Google Free TV
गूगल टीवी से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का अनुसरण कर सकते हैं-
प्रथम चरण में-
अपने वाईफाई कनेक्शन की जांच करें किसी भी प्रकार की खामी होने पर उसे ठीक करें,इसके साथ ही आप अपने वाईफाई या फिर आप अपने इंटरनेट का स्पीड चेक भी कर ले, क्योंकि ऑनलाइन लाइव वीडियो चलाने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट का होना अति आवश्यक होता है।
द्वितीय चरण में-
अपनी वाईफाई कनेक्शन का जांच करने के बाद आप अपने सिस्टम अपडेट को देखें यदि किसी अपडेट करने का मांग किया जाता है आप कर सकते हैं इसके साथ ही सभी जरूरी इंस्टॉल को अपडेट करें.
तीसरे चरण में-
उपरोक्त बताए गए चरणों को करने के बाद भी यदि आपका गूगल टीवी चलना स्टार्ट नहीं हो रहा है तो अपने सिस्टम को रीस्टार्ट करें इसको करने के लिए आपको गूगल टीवी की होम स्क्रीन पर सेटिंग वाले आइकन पर क्लिक करें।यहां पर मांगे गए सभी बदलाव को करें इसके बाद आपका गूगल टीवी आपके डिवाइस में चलना शुरू हो जाएगा।
चौथे चरण में-
उपरोक्त बताए गए कार्यों को करने के बाद यदि अभी भी आपका गूगल टीवी चलना स्टार्ट नहीं हुआ है तो आप यह देख ले कि आपकी प्रोफाइल का इस्तेमाल गूगल टीवी हेतु किया जा सकता है या नहीं।इसके लिए आप अपने खाते और sign in me जाकर देख सकते हैं ,यह पक्का कर ले कि आप उसी प्रोफाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे आपने साइन इन किया हुआ है।
पांचवें चरण में-
यदि अभी भी आपका गूगल टीवी चलना शुरू नहीं हुआ है तो आप अपने होम स्क्रीन से सेटिंग आइकन को चुने, वहां एप्लीकेशन वाले सेक्शन में सभी एप्लीकेशन को देखें विकल्प का चयन करें, एप्लीकेशन खोज कर उससे चुने और उसका सभी डाटा को डिलीट कर दें इस तरह से आपका गूगल टीवी पुनः चलना शुरू हो जाएगा। Google Free TV
छठे चरण में-
दोस्तों उपरोक्त में बताए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद भी यदि आपका गूगल टीवी चलना शुरू नहीं हुआ है तो आपको किस प्रक्रिया को भी अपना सकते हैं इसमें अपने डिवाइस को फैक्ट्री सेटिंग पर रिसेट करना होता है। हम आपको सलाह देते हैं कि इस कार्य को करने से पहले आप दूसरे तरीकों का भली-भांति टेस्ट कर ले। इसके लिए आप अपने गूगल टीवी की होम स्क्रीन पर सेटिंग आइकन का चयन करें> फिर सिस्टम> फिर इसके बारे में जानकारी> फिर फैक्ट्री Reset करने का विकल्प का चयन करें। Google Free TV
Facebook Job 2023 : How To Get Job In Facebook | फेसबुक(Meta) में जॉब कैसे पायें?
Official Website | CLICK HERE |
Telegram Channel | CLICK HERE |
Home Page | CLICK HERE |
Google Free TV
घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online Tutor हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com