Top 10 Freelancing Jobs in India :-नमस्कार दोस्तों आज के हमारे हिंदी लेख में आपका स्वागत है, आजकल हर कोई चाहे वह महिला हो या पुरुष हो लड़का हो या लड़की हो हर कोई फ्रीलांसर्स जॉब करना बहुत ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।और करें भी क्यों? ना इस काम को करने के लिए नियोक्ता द्वारा काम करने की समय सीमा को निर्धारित नहीं की जाती है प्रोजेक्ट लेने वाला व्यक्ति अपने हिसाब से सुबह शाम रात दिन कभी भी कार्य को पूरा करके प्रोजेक्ट नियोक्ता को दे सकता है।
दोस्तों फ्रीलांसर काम करने के लिए आपके पास बहुत ज्यादा उपकरण की भी आवश्यकता होती है आप इसे अपने साधारण फोन, कंप्यूटर, और कुछ छोटे डिवाइस की सहायता से कर सकते हैं।बस ध्यान रखने वाली एक बार किया है कि यदि आप फ्रीलांसर जॉब करना स्टार्ट कर रहे हैं तब हो सकता है कि शुरुआत में आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी, परंतु एक बार जब आपके अंदर हुनर आ जाएगा तब आपको इतने प्रोजेक्ट आने लगेंगे कि आप उसे दूसरे को भी देना शुरू कर देंगे।
नीचे 10 फ्रीलांसर जॉब की लिस्ट दी गई है- Top 10 Freelancing Jobs in India
भारत में फ्रीलांसिंग का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और इसमें करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। यहां 10 फ्रीलांसिंग जॉब के नाम और लिस्ट दी गई है:
भारत में 15 ऑनलाइन जॉब के नाम और लिस्ट इस प्रकार हैं:
- डाटा एंट्री
- अनुवादक
- Affiliate मार्केटिंग
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- डिजिटल मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव
- वेब डिज़ाइन
- ब्लॉगर
- ऑनलाइन ट्यूटर
- लेख लेखक
- सामान्यीकरण
- Drop सर्विसिंग
- टेलीकॉलिंग जॉब
- वीडियो एडिटर
- टेक्स्ट एडिटर
- ग्राफिक आदि
यहां दी गई सूची में अन्य फ्रीलांसिंग जॉब्स भी अधिक हो सकते हैं जो भारत में उपलब्ध हो सकते हैं।
कुछ अन्य Work From Job के बारें निम्नलिखित बताया गया गया है-
Writing And Editing: आपके शब्दों का महत्व बढ़ता जा रहा है जब आप ऑनलाइन कंटेंट को बनाते हैं जैसे कि ब्लॉग पोस्ट, वेबसाइट कंटेंट, ईमेल न्यूज़लेटर आदि। दोस्तों आजकल इसका scope भी काफी तेजी से बढ़ रहा है,आजकल छोटे-छोटे बिजनेस या बड़े बिजनेस अपने प्रोडक्ट का बेहतर प्रचार-प्रसार कराने के लिए वीडियो एनिमेशन का सहारा लेते हैं, या फिर शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाने के लिए वीडियो एडमिशन का सहारा लिया जाता है इस क्षेत्र में भी काफी बढ़िया फ्यूचर है।
Web Development :
वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट में आपकी जानकारी व अनुभव का उपयोग किया जाता है जैसे कि HTML, CSS, Javascript, PHP आदि, इसके लिए आपको इन भाषाओं का ज्ञान होना अति आवश्यक है। web design करने के लिए market में कई टूल मौजूद हैं, इनकी मदद से भी आप website design कर सकते हैं। वेब डेवलपमेंट में आप एक अच्छी कमाई घर बैठे कर सकते हैं यदि आप इस कार्य को करने में महारत हासिल कर लेते हैं सब आप आराम से एक लाख से अधिक की कमाई हर महीने घर पर बैठे-बैठे सर कर सकते हैं।
WordPress:
वर्डप्रेस एक लोकप्रिय वेबसाइट डेवलपमेंट टूल है जो आपको आसानी से ब्लॉग और वेबसाइट बनाने में मदद करता है। वर्ड प्रेस टूल के माध्यम से आप पर्सनल वेबसाइट, सामान्य बिजनेस के साथ-साथ आप ई-कॉमर्स की वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं।दोस्तों आपको बताते चलें कि वर्ल्ड प्रेस टूल पर किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए आपको कोडिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है। वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट बनाने के लिए इसमें कई सारे Plugins होते हैं, इनकी सहायता से अलग-अलग प्रकार के वेब पेज बनाकर वेबसाइट तैयार की जाती है।
Digital Marketing:
डिजिटल मार्केटिंग में आप ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एसईओ और पेपर क्लिक मार्केटिंग जैसे टूल का उपयोग करते हैं। आजकल इसका Scope भी काफी तेजी से बढ़ा है आजकल छोटा व्यापार हो या बड़ा व्यापार हो हर कोई अपना Businuss डिजिटल माध्यम से करने का प्रयास कर रहा है,इससे समय व धन का बचत होता है साथ ही उत्पाद सही व्यक्ति तक पहुचाने में काफी मदद भी मिलती है।
Digital Marketing:
यह फ्रीलांसिंग जॉब को करने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ तकनीकी जानकारियां होनी आवश्यक है,अनुभव के आधार पर बाजार में घटने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगाकर या फिर मार्केट की उथल-पुथल होने वाली घटनाओं के बारे में भविष्यवाणी करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Top 10 Freelancing Jobs in India
Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:
Facebook Job 2023 : How To Get Job In Facebook | फेसबुक(Meta) में जॉब कैसे पायें?
Official Website | CLICK HERE |
Telegram Channel | CLICK HERE |
Home Page | CLICK HERE |
IERT Prayagraj Online Form
घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online Tutor हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com