How To Get Job In Amazon In Hindi :- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि Amazon कंपनी में जॉब कैसे पाएं? Amazon एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है, आज यह हमारे सभी आवश्यक वस्तुओं को हमारे घरों तक पहुंचाने की क्षमता रखती है।अमेज़ॅन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय वाशिंगटन, यूएसए में है।

ई-कॉमर्स कंपनी होने के बजाय, यह क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल स्ट्रीमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी ध्यान केंद्रित करती है, एक बिग टेक संयुक्त कंपनी जो फेसबुक, गूगल, ऐप्पल के साथ बिग 4 टेक्नोलॉजी कंपनी का एक हिस्सा है। जेफरी प्रेस्टन बेजोस उस कंपनी के मालिक हैं जो पूरी दुनिया में एक बहुत बड़े ब्रांड के रूप में जानी जाती है।
पूरी दुनिया में अपनी सेवा दे रही है-How To Get Job In Amazon In Hindi
इस कंपनी ने दुनिया भर में 30 से अधिक देशों में अपने कार्यालय खोले हैं और वहां सेवाएं प्रदान कर रही हैं।इस कंपनी का भारत के हैदराबाद शहर में एक बहुत बड़ा परिसर है, जहां से अमेज़न के कर्मचारी देश भर में सामान की डिलीवरी या किसी अन्य प्रकार की गतिविधियों को देखते हैं।
यदि आप भी इतनी बड़ी एवम एडवांस टेक्नोलॉजी कंपनी का मेंबर बनने का इरादा रखते हैं,और जानना चाहते हैं कि अमेजन में जॉब कैसे मिलती है? तो आज gspcareer.com इस टेक कंपनी में नौकरी पाने के तरीके के बारे में जानकारी लेकर आया है, so इस लेख को ध्यान से पढ़े,पूरे लेख को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि Amazon में किस विभाग में और किस प्रक्रिया के तहत नौकरी मिलती है।
सर्वप्रथम दोस्तों यह जान लेते हैं कि अमेजन में किस प्रकार के काम उपलब्ध रहते हैं?
आपको यहां निम्नलिखित क्षेत्रों में जॉब मिल सकती है –
- इंजीनियरिंग
- बिजनेस
- मीडिया
- तथा ऑपरेशन से संबंधी जॉब उपलब्ध होती है।
स्नातक डिग्री धारक को मिलने वाली जॉब की बात करें तो-
आप तकनीकी, इंजीनियरिंग, अनुसंधान और व्यवसाय आदि के क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं, अगर आपके पास मास्टर डिग्री है तो नौकरी पाना और भी आसान है।
अगर आपने MBA या PhD किया है तो Amazon में शामिल होने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं है। अगर आपमें कड़ी मेहनत करने की क्षमता और धैर्य है तो आप इन बड़े पदों पर पहुंच सकते हैं।
इसके लिए आपके पास जरूरी डिग्री, अच्छी लीडरशिप क्वालिटी, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ-साथ अतिरिक्त स्किल्स होनी चाहिए जो आपको एक बेहतरीन कैंडिडेट बनने में मदद करें।
स्नातक डिग्री धारकों को मिलने वाली नौकरी में टेक्निकल, इंजीनियरिंग ,टेक्निकल ग्रेजुएट स्टूडेंट के लिए इन फील्ड में बहुत सारे जॉब उपलब्ध रहते हैं।
and पीएचडी और मास्टर डिग्री रखने वाले स्टूडेंट के लिए मशीन लर्निंग ,कंप्यूटर विजन, ऑपरेशन रिसर्च, और डिसटीब्युटेड कंप्यूटिंग रिसर्च का जॉब उपलब्ध रहता है।
Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:
How To Get A Job In Bank : बैंक में जॉब कैसे पायें?
आइए दोस्तों अब जानते हैं कि अमेजॉन में विभिन्न पदों के आवेदन हेतु आवश्यक डिग्री के बारे में-
दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जॉब के लिए-
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जॉब के लिए आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग और डेटाबेस बेस्ड इंजीनियरिंग जॉब में अच्छा अनुभव होना चाहिए like आपको जावा, एसक्यूएल और प्रोग्रामिंग में अच्छा अनुभव होना चाहिए।How To Get Job In Amazon In Hindi
डेटाबेस इंजीनियरिंग का गहरा ज्ञान और अनुभव आवश्यक है। अगर आपके पास सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री है तो यह इसमें आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
डाटा के क्षेत्र में जॉब के लिए-
इसमें डाटा इंजीनियर और बिजनेस इंटेलिजेंस इंजीनियर की भूमिकाएं आती हैं, इस नौकरी के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस इंटेलिजेंस आदि में डिग्री होनी चाहिए।
मशीन लर्निंग के क्षेत्र में जॉब के लिए-
इस क्षेत्र के नौकरियों में एप्लाइड साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग साइंटिस्ट आदि शामिल हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
एजुकेशन जॉब के क्षेत्र की लिए-
इस क्षेत्र में नौकरियों में एप्लाइड साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग साइंटिस्ट आदि शामिल हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
पब्लिक पॉलिसी जॉब के लिए-
इस फील्ड में पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट और पब्लिक पॉलिसी मैनेजर शामिल हैं, इस जॉब के लिए आपके पास पब्लिक पॉलिसी या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित डिग्री होनी चाहिए।
इकोनॉमिक्स जॉब के लिए-
अमेजन इकोनॉमिक्स के लिए भी जॉब ऑफर देती है इस जॉब के लिए आपके पास इकोनॉमिस्ट, फाइनेंस, फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स, क्वानटेटिव फाइनेंस मे एडवांस डिग्री होनी चाहिए।
Amazon में नौकरी पाने के लिए डिग्री के moreover और क्या स्किल्स होनी चाहिए, इसके लिए आपको Amazon की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी लेनी होगी।
जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि Amazon में काम करने के लिए आपके पास कौन-कौन से स्किल्स और डिग्री होनी चाहिए, इसके लिए आप खुद को तैयार कर सकते हैं।
इनमें से कुछ जरूरी स्किल निम्नलिखित है –
- Customer objection
- event and simplify
- learn and be curious
- Insist on the highest standard
- think big
- earn trust
- dive Deep
- frugality
- bias for action
- deliver results.
दोस्तों बात करते हैं amazon से जुड़ने के एक और तरीके के बारे में जो कि amazon इंटर्नशिप है ,amazon हर साल इंटर्नशिप ऑफर करता है, इसकी ज्यादातर इंटर्नशिप गर्मियों में होती है और यह 16 हफ्ते की होती है टेक्निकल इंजीनियरिंग और रिसर्च इंटर्नशिप इन फील्ड्स में अधिक भर्ती की जाती है। So That आप इसे भी आजमा सकते हैं–
- Software development
- Hardware development
- applied science
- product development
- data science
- cloud support
- research science
बिजनेस जॉब कैटेगरी में यह क्षेत्र हैं-How To Get Job In Amazon In Hindi
- Accounting and Finance
- Retail/consumer leadership
- Operations management
- product management
- marketing and sales
- business development and Analytics
आइए दोस्तों अब जानते हैं अमेज़न में आवेदन के लिए क्या-क्या विकल्प होते हैं?
- Online application-
Amazon पर अप्लाई करने का आसान तरीका होता है अमेजन के अधिकारिक जॉब पोर्टल पर जाकर अपनी जॉब पर प्रिफरेंस तथा लोकेशन को चेक कर सूटेबल जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Campus placement-
अमेजॉन आईआईटी तथा आई आई एम एस, बी आई टी एस आदि अलग-अलग कॉलेज कैंपस से अमेज़न छात्र छात्राओं को चयनित करता है।
अमेजॉन समय-समय पर हायरिंग इवेंट भी करता रहता है,जिसकी जानकारी आपको लिंकडइन तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या इनके अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी मिलती है। So That आप यहाँ भी try कर सकते हैं।
हाल ही में हैदराबाद और बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर हायरिंग इवेंट हो चुके हैं,लिंकडइन के मदद से आपको आसानी से इसकी जानकारी मिल सकती है अथवा वहां काम करने वाले अन्य कर्मचारियों की मदद से भी आपको जानकारी मिल सकती है कि कहीं वैकेंसी है अमेजन के किसी पोजीशन पर तो उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।
अमेज़न के हायरिंग प्रोसेस में 2 से 6 सप्ताह का समय लग सकता है इसके लिए कैंडिडेट को धैर्य बनाए रखना चाहिए तथा रिजल्ट आने तक उसका इंतजार कर लेना चाहिए।
आइए दोस्तों finally अब यह जानते है की ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको किन किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है अमेजन मे जॉब के लिए-How To Get Job In Amazon In Hindi
1.Assessment-
इसमें आपको एक असेसमेंट कंप्लीट करने के लिए कहा जाएगा, इस तरह के एसेसमेंट की मदद से यह पता लगाया जाता है कि कैंडिडेट वास्तविक समय में आने वाली चुनौतियों से कैसे सामना करेगा। so that रियल टाइम में आने वाली अचानक चुनौती अथवा किसी भी प्रकार की समस्या आने के बाद वह किस तरह से अपना रिएक्शन देगा।
यह असेसमेंट 20 से 30 मिनट का हो सकता है जिसमें कैंडिडेट को एक पैनल बोर्ड के सामने अपने लॉजिक को बताना होता है moreover वह परिस्थितियों से कैसे निकलेगा और वह ऐसा क्यों करेग?
2.Interview-
इस साक्षात्कार में आपके अनुभव के बारे में जाना जाता है, and किस तरीके से आने वाले चैलेंज को टेकल करना है यह भी पूछा जा सकता है।
साक्षात्कार के भी दो राउंड होते हैं पहले राउंड में आपको फोन कॉल पर अमेज़न रिक्रूटर को कॉल करके अपने job रोल के लिए दिए जाने वाले विषय के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
कुछ मामले में अमेजन वर्चुअल इंटरव्यू अर्थात वीडियो कॉल के माध्यम से भी इंटरव्यू कर सकता है इसके लिए भी आपको सदैव तैयार रहना चाहिए।
इंटरव्यू का सेकंड राउंड ‘इन पर्सन इंटरव्यू‘ जब आप इंटरव्यू के प्रथम राउंड को पास कर लेते हैं तो moreover आपको सेकंड राउंड में इन पर्सन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
अमेज़न अपने क्वेश्चन का आंसर देने के लिए STAR विधि उत्तर देने का सुझाव देता है-
S-Situation
T-Task
A-Action
R-Result
रिक्रूटर को इन सभी के बारे में विस्तार से समझाना पड़ता है कैंडिडेट के द्वारा। इस तरह से दोस्तों यदि आपको लगता है कि आप एक अच्छी टीम प्लेयर के साथ-साथ एक क्रिएटिव कर्मचारी बन सकते हैं अमेजन के लिए तो आप अप्लाई कर सकते हैं। इन सभी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अमेजन आपके हायरिंग प्रोसेस को आगे बढ़ाएगा। finally आपको ईमेल अथवा मैसेज के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा कि आपका सलेक्शन हुआ है अथवा नहीं। फिर आप चाहें तो इसे ज्वाइन कर एक अच्छे कैरियर का शुरुआत अमेज़न कि साथ मिलकर आप कर सकते हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि Amazon दुनिया की एक बहुत बड़ी ब्रांड कंपनी है अपने कर्मचारियों को खुश रखने के लिए वह हर संभव कोशिश करती है इसीलिए Amazon अपने कर्मचारियों को बहुत अच्छा सैलरी पैकेज देती है।
Salary In Amazon-How To Get Job In Amazon In Hindi
फ्रेशर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बात करें तो 500000 के आसपास पैकेज आसानी से मिल सकता है, कुछ अनुभव होने के बाद यह पैकेज बढ़ जाता है। moreover जैसे-जैसे कंपनी में आपका अनुभव बढ़ता है, आपकी पोजीशन भी बदलती है, सैलरी पैकेज भी बढ़ता जाता है। इसका मतलब है कि कुल मिलाकर Amazon अपने कर्मचारियों को एक बेहतर लाइफस्टाइल और अच्छा सैलरी पैकेज देता है so that बाजार में उसकी ब्रांडिंग बनी रहे।How To Get Job In Amazon In Hindi
Official Website | CLICK HERE |
Telegram Channel | CLICK HERE |
Home Page | CLICK HERE |
घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online क्लास हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com