How To Get A Job In Bank :-नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि बैंक में नौकरी कैसे पाएं?और यह भी जानेंगे कि भारत में बैंक का इतिहास क्या है?और यह किस प्रकार से कार्य करता है?
बैंक के बारे में आप सभी जानते ही होंगे कि हमारे द्वारा वित्तीय लेनदेन को सुलभ बनाने के लिए हर देश में एक बैंक बनाया जाता है, इन बैंकों में उपभोक्ता को अपना बैंक खाता खोलना होता है, उस बैंक खाते के माध्यम से वह व्यक्ति अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं,एक दूसरे का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
इसके साथ ही इन बैंकों में सावधि जमा की सुविधा भी है, जिससे वे कुछ निश्चित समय के लिए अपने पैसे को स्थिर रख सकते हैं, जिस पर उन्हें बैंक द्वारा अच्छा ब्याज दिया जाता है, जिससे उनके पैसे में कुछ वृद्धि होती है। भी।भारत में बैंक लंबे समय से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। भारत की आबादी इतनी बड़ी है इसके लिए देश में कई बैंक अपनी सेवाएं दे रहे हैं दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति के पास कम से कम एक बैंक खाता तो होता ही है जिससे वह आसानी से पैसे का लेन-देन कर सकता है।
बैंकों का इतिहास (History Of Banks)-How To Get A Job In Bank
भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकों का बैंक कहा जाता है, जिसे 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत स्थापित किया गया था। यह देश के उन कुछ चुनिंदा बैंकों में से एक है जिसने अपना इतिहास बनाया है,स्थापना समय कोलकाता में स्थापित किया गया था, जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था, भारतीय रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय मुंबई में ही स्थित है जहाँ RBI के गवर्नर बैठते हैं। पहले भारतीय रिजर्व बैंक एक निजी स्वामित्व वाला बैंक था। यह हुआ करता था लेकिन 1949 में इसे सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बना दिया गया था, अब यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।
वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। भारतीय रिजर्व बैंक का उद्देश्य सतत आर्थिक विकास के अनुरूप मौद्रिक और वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देना और देश में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने, मांग और आपूर्ति श्रृंखला में संतुलन बनाए रखने के लिए एक कुशल और समावेशी प्रणाली का विकास सुनिश्चित करना है। आरबीआई नई मौद्रिक नीति बनाने का काम भी करता है।
भारत का सबसे पुराना बैंक इलाहाबाद बैंक है, जिसकी स्थापना 1865 में हुई थी, इस बैंक को 1969 में सार्वजनिक बैंक घोषित किया गया था। इस बैंक की देश भर में 2400 से अधिक शाखाएँ हैं। 2020 में इसका इंडियन बैंक में विलय हो गया। तब तक इसने लगभग 155 वर्षों तक देश की सेवा की थी।
भारत में विभिन्न छेत्र के bank -How To Get A Job In Bank
साथियों, भारत में निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्र के बैंक देश के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। निजी क्षेत्र के बैंकों का स्वामित्व एक व्यक्ति विशेष के पास होता है जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का स्वामित्व सरकार के पास होता है।bank लोगो को व्यवसाय करने के लिए ऋण प्रदान करते हैं, और यदि किसी व्यक्ति के पास अतिरिक्त धन है, तो वह इसे अपने पास जमा कर लेते हैं और उसपर ब्याज अपने ग्राहकों को देता है। बैंक अपने ग्राहकों को दिए गए ऋण से अर्जित ब्याज से धन कमाता है।
दोस्तों हमने अभी तक बैंकों के बारे में बहुत कुछ सीखा है, बैंक कैसे काम करता है? इन बैंकों को चलाने के लिए सुशिक्षित कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, जो इन बैंकों को अपने ज्ञान, अनुभव और अतिरिक्त कौशल के बल पर चलाते हैं और बैंक को लाभदायक बनाते हैं। जानिए बैंक में नौकरी पाने के लिए आपके पास क्या-क्या जरूरी योग्यताएं और अनुभव होने चाहिए, साथ ही आप बैंक में नौकरी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पर आज के लेख में चर्चा की जाएगी।
दोस्तों पहले यह जान लेते हैं कि सरकारी बैंक में नौकरी कैसे मिलती है?Let us first know how to get a job in a government bank?
दोस्तों बैंक में ज्यादातर वैकेंसी पीओ और क्लर्क के लिए निकाली जाती हैं, जब इन कर्मचारियों का अनुभव बढ़ जाता है, तो उन्हें ब्रांच मैनेजर या किसी अन्य बड़े पद पर पदोन्नत किया जा सकता है। अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको पहले ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। कोई भी उम्मीदवार सीधे बैंक में प्रबंधक नहीं बन सकता है लेकिन उसे पदोन्नति द्वारा प्रबंधक बनाया जा सकता है।
बैंक में नौकरी पाने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन होना चाहिए, ग्रेजुएशन में भी आपकी मैथ्स साइंस और इंग्लिश में अच्छी कमांड होनी चाहिए। बैंक में नौकरी पाने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर सकते हैं जैसे-BA B.Com या B.Sc. आदि।
bank में नौकरी पाने के लिए क्या करना होगा ?-How To Get A Job In Bank
बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको तीन चरणों से गुजारना पड़ेगा-
- Pre Exam
- Mains Exam
- Interview
भारतीय बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी जिसमें आवेदन करने के बाद प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे और 120 प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। यदि आप प्री परीक्षा में सफल होते हैं तो उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा में बैठना होता है जिसमें आपको लिखित परीक्षा देनी होती है, यह सब्जेक्टिव टेस्ट होता है।
उसके बाद उम्मीदवार को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, यदि यहां व्यक्तिगत साक्षात्कार में उम्मीदवार का चयन हो जाता है तो उसे नौकरी के लिए प्रस्ताव दिया जाता है।
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिस भी उम्मीदवार की प्री-परीक्षा पास हो जाती है, उसके बैंक में चयनित होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि प्री-एग्जाम के बाद उस उम्मीदवार का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है और वह पूरी ईमानदारी से मेहनत करने लगता है।
दोस्तों हम आपको सुझाव देंगे कि आप पिछले वर्ष के प्रश्नों को अवश्य पढ़ें, कई ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी उपलब्ध हैं, आप उन्हें भी आजमा सकते हैं, जिससे यह अंदाजा हो जाएगा कि प्रश्न पत्र का पैटर्न कैसा रहेगा?
सरकारी बैंक में रिक्तियों की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?– How To Get A Job In Bank
दोस्तों आपके पास बैंक में वैकेंसी की जानकारी के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जैसे कि gspcareer.com ,sarkariresult.com आदि के साथ-साथ इन बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का इकलौता बैंक है जिसका अपना बैंक है जो परीक्षा आयोजित करता है और रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है।
इसके अलावा, देश भर में ये सभी बैंक आईबीपीएस की मदद से अपनी रिक्तियों को भरते हैं, जिसका प्रधान कार्यालय बैंगलोर में स्थित है। यह आईबीपीएस है जो इन उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित करता है, उनका साक्षात्कार करता है, उन्हें प्रशिक्षण भी देता है, जिसके बाद आप बैंकों में चयनित हो जाते हैं।How To Get A Job In Bank
दोस्तों कुछ सरकारी बैंकों के नाम निम्नलिखित दिए गए हैं जिनमें आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
- State Bank of India
- Punjab National Bank (With Merger of Oriental Bank of Commerce and United Bank of India)
- Bank of India
- Bank of Baroda
- Canara Bank (With Merger of Syndicate Bank)
- Union Bank of India (With Merger of Andhra Bank and Corporation Bank)
- Indian Bank (With Merger of Allahabad Bank and other)
- Bank of Maharashtra
- Indian Overseas Bank
- UCO Bank
- Central Bank of India
- Punjab & Sind Bank
दोस्तों आइए अब जानते हैं कि प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं?-How To Get A Job In Bank
यदि प्राइवेट बैंकों में जॉब की बात करें तो यहां भी सरकारी बैंकों की तरह बैंकों में काम करने के लिए शिक्षित कर्मचारियों की जरूरत है। निजी बैंक अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और अनुभव के उम्मीदवारों का चयन करते हैं, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तुलना में निजी नौकरी बैंक में नौकरी पाने की प्रक्रिया अपेक्षाकृत आसान और तेज है।
अगर कोई उम्मीदवार 12वीं पास है और वह नौकरी करना चाहता है तो उसे आसानी से एक निजी बैंक में सेल्स आदि की नौकरी मिल जाती है। और जिन छात्रों ने B.com या M.com किया है, उन्हें नौकरी ज्यादा आसानी से मिल जाती है, इसके साथ ही प्राइवेट बैंक भी ऐसे छात्रों को हायर करते हैं जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा किया हो।
स्नातक पूरा करने वाले छात्रों के लिए क्लर्क, कैशियर, ऋण विभाग, विपणन विभाग, क्रेडिट कार्ड विभाग, ग्राहक सेवा, ग्राहक सहायता आदि के लिए नौकरियां उपलब्ध हैं। और जिन लोगों ने विशेषज्ञता या एमबीए, एलएलबी की डिग्री की है, उनके लिए उच्च पद की नौकरियां उपलब्ध हैं।दोस्तों अगर आपने CA किया है तो इसके लिए भी आपको एक अलग पोस्ट की जॉब मिल जाएगी।
दोस्तों अब जान लेते हैं कि प्राइवेट जॉब की जानकारी हमें कहां से मिलेगी? -How To Get A Job In Bank
Friends, now let us know from where we will get information about private jobs?
दोस्तों प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने की जानकारी आपको कई जगह से मिल सकती है जैसे अगर आप बैंकिंग कोर्स करने के बाद डिप्लोमा करते हैं तो आपको बैंक ज्वाइन करने के कई मौके मिल सकते हैं, यह आपको सीधे संस्थान से भी मिल जाएगा या आप प्लेसमेंट ले सकते हैं।
निजी बैंक में नौकरी पाने के लिए जिस बैंक में आप नौकरी चाहते हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, नौकरी रिक्ति विवरण उनके करियर सेक्शन में दिया गया रहता है, आप इसे वहीं पढ़ सकते हैं, यदि आप उस मानदंड के अनुसार हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप कई सोशल प्लेटफॉर्म जैसे लिंक्डिन naukari.com, यूट्यूब पर भी जॉब की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,आप कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों प्राइवेट बैंक में नौकरी पाने के लिए आपके पास एक बेहतर रिज्यूमे या सीवी होना जरूरी है, आप एक प्रोफेशनल सीवी बनाकर ही अप्लाई करें ताकि इंटरव्यू के लिए आपका नाम शॉर्टलिस्ट हो जाए, रिज्यूमे में आप वही बातें लिखें जो आपको पता है। ऐसा न हो कि आपको जो नहीं आ रहा हैं उसका जिक्र आपने रिज्यूमे में कर लिया है, जब आपसे इसके बारे में पूछा गया तो आप बता नहीं पाए, ऐसे में उम्मीदवार के रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है, तो आपको इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए।
दोस्तों कुछ टॉप बैंकों के नाम नीचे दिए गए हैं जिनमें आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं –
Top-10 Private Banks in India 2021-22
Banks Name | Branches(Total) | No.Of ATMs | Headquarter |
HDFC Bank | 5,608 | 16,087 | Mumbai |
ICICI Bank | 5,288 | 15,158 | Mumbai |
Axis Bank | 4,528 | 12,044 | Mumbai |
Kotak Mahindra Bank | 1,603 | 2,573 | Mumbai |
Yes Bank | 1,000+ | 1,800 | Mumbai |
Federal Bank | 1,200+ | 1,900+ | Aluva |
IndusInd Bank | 1,558 | 2,453 | Pune |
RBL Bank | 429 | 412 | Mumbai |
J&K Bank | 1,038 | 1,340 | Srinagar |
South Indian Bank | 924 | 1,500 | Thrissur |
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको आज का लेख पसंद आया होगा बहुत सारा जानकारियां आज आपको मिली होंगी तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे उनके ज्ञान में भी इजाफा हो सके और आप किस विषय पर जानकारी चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में लिखें हम अगला लेख उस विषय पर लिखने का प्रयास करेंगे।
Official Website | CLICK HERE |
Telegram Channel | CLICK HERE |
Home Page | CLICK HERE |
घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online क्लास हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com