How To Get A Job In Paytm : पेटीएम में नौकरी कैसे पाएं?

How To Get A Job In Paytm :- हेलो दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे कि पेटीएम में नौकरी कैसे पा सकते हैं?आज देश का हर बच्चा पेटीएम को जानता है क्योंकि इसे चलाना बहुत आसान है, इस ऐप के जरिए बच्चे, जवान और बूढ़े, हर कोई आसानी से पैसे का लेनदेन कर सकता है।

How To Get A Job In Paytm

दोस्तों आपको याद होगा 8 नवंबर 2016 का रात 8:00 बजे का समय जब देश के प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि आज रात 12:00 बजे के बाद 500 और 1000 के नोट बाजार में मान्य नहीं होंगे।लोग लंबीलंबी कतारों में खड़े थे उन्हें नोट नहीं मिल पा रहे थे, जिससे उन्हें सामान खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, नोट लेने के लिए लोग रात में लाइन में खड़े रहते थे,दिन भर की मशक्कत के बाद भी कभी-कभी नोट नहीं मिल पाते थे,इसमें लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।

Paytm की आवश्यकता-How To Get A Job In Paytm

इस दौरान भारत की इतनी बड़ी अर्थव्यवस्था कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रही थी, भारत को कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा था। आज के समय में हर कोई जिसके पास कोई छोटी दुकान हो या बड़ी दुकान या कोई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म हो, हर जगह ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था है, और आज की युवा पीढ़ी भी डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता दे रही है।विमुद्रीकरण के दौरान,नोटों की कमी ने भी लोगों को डिजिटल भुगतान की ओर बढ़ने के लिए मजबूर किया था।

लोग डिजिटल भुगतान करने का विकल्प चुन रहे थे, आप सभी जानते हैं कि पेटीएम डिजिटल भुगतान में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, पेटीएम बहुत बड़ा पैसा लेनदेन ऐप है जो देश के लगभग हर शहर में अपनी सेवाएं दे रहा है। इसकी मदद से हम घर बैठे शॉपिंग, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन खाना, ऑनलाइन शॉपिंग और बीमा जैसी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

No Charge For Paytm-

उपभोक्ता के लिए यह ऐप बिल्कुल मुफ्त है, इसकी मदद से किसी भी उपभोक्ता को ट्रांजैक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।ऐसा नहीं है कि बाजार में पेटीएम इकलौता डिजिटल पेमेंट ऐप है, इसके अलावा मार्केट में कई डिजिटल पेमेंट ऐप हैं, लेकिन भारत के ज्यादातर लोग पेटीएम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह बिना रुके अपना काम सुचारू रूप से करता रहता है।पेटीएम की एक खास बात यह है कि यह एक भारतीय कंपनी है और यह योग्य लोगों को अपनी कंपनी में काम करने का मौका देती है, यानी पेटीएम योग्य लोगों को नौकरी प्रदान करता है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको वही जानकारी देंगे कि आप Paytm में नौकरी कैसे पा सकते हैं? जिससे आपको पेटीएम में नौकरी पाने में किसी तरह की दिक्कत या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आईए दोस्तों अब जान लेते हैं पेटीएम के बारे में-

paytm का मतलब होता है-

PAYTM = Pay Through Mobile

एक भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली कंपनी है जो UPI की मदद से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे का लेनदेन करती है।

पेटीएम कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा हैं। इस कंपनी को ONE 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड द्वारा वर्ष 2010 में एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में, इस कंपनी ने मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, गैस बिल,इलेक्ट्रिक बिल, पानी बिल के भुगतान की सरल प्रणाली लोगों को दिया था। लेकिन आज के समय में यह कंपनी अपने ऐप पर संपूर्ण बाजार जैसा अनुभव प्रदान करती है जहां आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग, टोल टैक्स, बिल भुगतान कर सकते हैं। यह एक ही प्लेटफॉर्म पर अपने ग्राहकों को मनी ट्रांसफर, बीमा आदि जैसी कई सेवाएं प्रदान करता है।

अगर आप पेटीएम पर ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते हैं और किसी दुकान पर जाते हैं, तो आप पेटीएम की मदद से वहां भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जो बहुत ही आसान और सुरक्षित है। पेटीएम लगभग हर प्रकार के मोबाइल फोन जैसे एंड्रॉइड, विंडोज, आईओएस आदि पर सुचारू रूप से संचालित होता है।पेटीएम का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है।

दोस्तों, अब हम जानते हैं कि Paytm में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

Friends, now we know how to get a job in Paytm?

पेटीएम कंपनी का कहना है कि भारत हर साल लाखों लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने में कामयाबी हासिल कर रहा है, जिससे लोगों के रहन-सहन,लेन-देन और खरीदारी करने के तरीके में अभूतपूर्व बदलाव आया है, इस बदलाव में पेटीएम अपने अग्रणी तकनीक के कारण उनकी बहुत मदद कर रहा है।पेटीएम सभी सुविधा एक ही मंच पर प्रदान करते हुए, लगभग 80 मिलियन लोगों को अपने साथ जोड़ चूका है,तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए तेजी से कदम उठा रहा है।

जिससे पेटीएम भारत को कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने में बड़ा योगदान दे रहा है और लेनदेन की प्रक्रिया भी आसान और सुरक्षित होती जा रही है। इसके साथ ही पेटीएम भारत के सबसे भरोसेमंद बिजनेस माइंड के रूप में भी उभर रहा है और लोगों का भरोसा भी अपनी ओर खीचने में सफल रहा है, दोस्तों यह सब यहां काम करने वाले कर्मचारियों की वजह से संभव हो पाया है जो इस कंपनी में अपनी सेवा पूरी लगन और ईमानदारी से दे रहे हैं।

नई-नई सोच को बढावा देता है Paytm-How To Get A Job In Paytm

कंपनी ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया है जहां उसे अपने कर्मचारियों द्वारा अपनी नवीन सोच को सबके सामने रखने का पर्याप्त अवसर दिया जाता है ताकि वे अपनी कंपनी को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकें। हर साल पेटीएम एक असाधारण टीम बनाने के लिए दुनिया भर से उच्च क्षमता वाले उम्मीदवारों की तलाश करता है।पेटीएम हमेशा ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में रहता है जो तथ्यों को तार्किक रूप से समझने की क्षमता रखते हैं, समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं,और किसी भी विषम परिस्थिति में सही निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं।

दोस्तों अगर पेटीएम आपकी ड्रीम जॉब कंपनी है तो आपको यह जानना जरूरी है कि पेटीएम में जॉब पाने के लिए हमें क्या करना होगा?पेटीएम में नौकरी पाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, आप इसके बारे में लिंक्डइन, नौकरी डॉट कॉम gspcareer.com आदि पर जानकारी पा सकते हैं। पेटीएम इन प्लेटफार्मों पर अपनी नौकरी की रिक्ति साझा करता है।

इसके अलावा आप पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट paytm.com पर इसके करियर सेक्शन में चेक करते रहें, अगर आपको वहां कोई जॉब वैकेंसी नजर आती है और आप इसके लिए योग्य हैं तो आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

How to apply for a job?-How To Get A Job In Paytm

पेटीएम में नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और करियर पर क्लिक करने के बाद आपको नौकरी की रिक्ति से संबंधित बहुत सारी जानकारी दिख जाएगी,आपको दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा और फिर देखना होगा कि क्या आप नौकरी के योग्य हैं या नहीं,अगर आप योग्य हैं तो आवेदन करने के लिए पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़कर अगले पेज पर जाएं।

वहां पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरना है,सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद आपको अपने अनुभव के बारे में बताना होगा,यदि आपके पास कोई अतिरिक्त कौशल है तो आप इसका उल्लेख कर सकते हैं यह आपके आवेदन को प्रभावी बना सकता है, आपको सभी विवरण ध्यान से भरने के बाद आवेदन पर क्लिक करना होगा।

पेटीएम में नौकरी पाने के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

What is the eligibility criteria to get a job in Paytm?-How To Get A Job In Paytm

दोस्तों आपको बता दें कि Paytm कंपनी फ्रेशर्स को भी जॉब ऑफर करती है।

पेटीएम में नौकरी पाने के लिए आपके लिए कुछ योग्यताएं जैसे बी टेक, बीएससी, बीएससी इन टेक्नोलॉजी, कॉमर्स, बीसीए होना बहुत जरूरी है और साथ ही कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आपके पूरे शैक्षणिक करियर यानी हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन आदि में आपके अंक 60% से अधिक होने चाहिए। आपके अंक सभी में 60% से अधिक होने चाहिए अन्यथा आपको आवेदन के समय कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा या साक्षात्कार के समय सामना करना पड़ सकता है।

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

उम्मीदवार के पास अच्छा लेखन कौशल और मौखिक संचार की अच्छी समझ होनी चाहिए, उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य है।

Candidates को किसी भी समस्या को अच्छी तरह से समझने और उसे जल्दी से हल करने में सक्षम होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास अच्छा प्रोग्रामिंग कौशल होना चाहिए जैसे C Language,C++,JAVA,Python आदि, डेटाबेस अवधारणाओं जैसे ओरेकल, माइस्क्ल, वी बी ए इत्यादि का विस्तृत ज्ञान होना चाहिए।इसके अलावा, स्क्रिप्टिंग भाषा भी कभी-कभी अनिवार्य होती है जैसे HTML,JAVA,CSS आदि का ज्ञान होना चाहिए।How To Get A Job In Paytm

दोस्तों तो अब जान लेते हैं पेटीएम में जॉब कैटेगरी के बारे में-How To Get A Job In Paytm

पेटीएम निम्नलिखित कैटेगरी के जॉब ऑफर करता है अपने कैंडिडेट को-

  • प्रॉडक्ट मैनेजर
  • यूजर इंटरफेस 
  • डिजाइनर
  • यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर
  • टेक्निकल आर्किटेक्ट
  •  असिस्टेंट इंजीनियर
  •  आई टी सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  •  टेक्निकल सपोर्ट
  •  डाटा एनालिस्ट
  •  हेल्पडेस्क सपोर्ट
  •  सर्विस डेस्क सपोर्ट
  •  डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर
  •  मार्केटिंग मैनेजर
  •  सेल्स मैनेजर

 इत्यादी जॉब कैटेगरी पेटीएम  अपने कैंडिडेट के लिए ऑफर करता है।

चयन की प्रक्रिया क्या है?

What is the selection process?-How To Get A Job In Paytm

दोस्तों अगर पेटीएम में कैंडिडेट के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो यह चार प्रोसेस में पूरा होता है-

  1. Written exam
  2. Technical interview 1
  3. Technical interview 2
  4. HR interview

1.Written Exam-

पहले राउंड में किसी भी उम्मीदवार को हायर करने के लिए पेटीएम पहले लिखित परीक्षा आयोजित करता है।

जिसमें ज्यादातर प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर से जुड़े सवाल और कुछ बेसिक नॉलेज होते हैं। यह टेस्ट 45 मिनट का होता है जिसमें कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे and then आपको 45 मिनट का समय दिया जाएगा। कुल मिलाकर पेपर का स्तर मध्यम से कठिन है, इनमें से जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें ही साक्षात्कार के दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।How To Get A Job In Paytm

Techanical Interview-

दूसरे दौर में लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए एक तकनीकी साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा, आमतौर पर यह साक्षात्कार तकनीकी प्रबंधक द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें आपको अपने कौशल के बारे में विस्तार से बताना होता है,अपने पिछले जॉब के बारे में भी जानकारी देनी होती है।इसके साथ ही आपको अपने अनुभव और इंटर्नशिप के बारे में विस्तार से बताना होगा।

Techanical Interview-

साक्षात्कार के तीसरे दौर के लिए दूसरे दौर में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों, जिन्हें नौकरी के लिए योग्य माना जाता है, का वरिष्ठ प्रबंधन पैनल के सामने फिर से साक्षात्कार किया जाएगा। moreover यहां उम्मीदवार की तर्क क्षमता, संख्या श्रृंखला, एल्गोरिथम, डेटाबेस, एचटीएमएल, एसक्यूएल आदि का तकनीकी साक्षात्कार किया जाता है।यह इस साक्षात्कार का सबसे कठिन दौर है, जिसमें उम्मीदवारों को वरिष्ठ प्रबंधन पैनल के सामने अपना कौशल दिखाना होता है। इसके बाद यहां उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा और फिर उनका अंतिम परिणाम दिया जाएगा।

HR Interview –

चौथे राउंड के इंटरव्यू में h.r. द्वारा पुनः एकबार फ़िर से साक्षात्कार किया जायेगा जिसमे आपके द्वारा किए गए कार्य से संबंधित जानकारियां पूछी जाएंगी जैसे प्राथमिकता, एबिलिटी, वर्किंग कल्चर, आदी जानकारियां अभ्यार्थियों को देने होती हैं, इस राउंड में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को PAYTM द्वारा जॉब ऑफर कर दिया जाता है।

Patym Job, Why ?

दोस्तों अब मन में भी एक सवाल उठ रहा होगा की आप Paytm में Job क्यों करेंगे? तो आपको बता दें कि आज के समय में पेटीएम में 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जुड़े हुए हैं so that यहां आपकी जॉब सिक्योरिटी काफी अच्छी मानी जाती है।

पेटीएम में काम करने वाले कर्मचारियों का औसत सालाना पैकेज करीब ₹600000 है, जो अपने आप में किसी भी कंपनी के लिए एक अच्छा सैलरी पैकेज माना जाता है। पेटीएम एक युवा संगठन है जहाँ आपको इस कंपनी में काम करने वाले युवा ही मिलेंगे यहाँ के युवाओं की औसत उम्र 24 साल है यानी यहां नए युवाओं को अपना हुनर और कौशल दिखाने का भरपूर मौका दिया जाता है।साथ ही, पेटीएम प्रशासन यह भी सुनिश्चित करता है कि उनके कर्मचारियों को काम करने के लिए नवीनतम तकनीक से लैस प्रणाली प्रदान की जाए।

ये भी पढ़ें- How To Get A Job In Bank : बैंक में जॉब कैसे पायें?

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

Facebook Job 2023 : How To Get Job In Facebook | फेसबुक(Meta) में जॉब कैसे पायें?

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

पेटीएम में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने के बाद आपको PAYTM के अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय में भी अपनी सेवा देने का मौका मिल सकता है so that इसके लिए जरूरत है तो ईमानदारी और कड़ी मेहनत की जिससे आपको यह सफलता हासिल हो सके।How To Get A Job In Paytm

Official WebsiteCLICK HERE
Telegram ChannelCLICK HERE
Home PageCLICK HERE

घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online क्लास हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें। और हमें बताएं कि आपको किस विषय पर जानकारी चाहिए, कमेंट बॉक्स में लिखें, हम उस विषय पर अगला लेख बनाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply