How To Get Job In Flipkart :फ्लिपकार्ट में नौकरी कैसे पाएं?

How To Get Job In Flipkart :-नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि फ्लिपकार्ट में नौकरी कैसे मिलती है। फ्लिपकार्ट क्या है? फ्लिपकार्ट कैसे काम करता है? फ्लिपकार्ट में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

जैसा कि आप जानते हैं कि Flipkart भारत की एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है। इसका विस्तार लगभग पूरे भारत में है। यह कंपनी हमारी जरूरत का हर सामान हमारे घरों तक पहुंचाने की क्षमता रखती है, At Now कंपनी कुछ बेहतर फीचर भी लेकर आई है,जिसकी मदद से अपना उत्पाद दूसरों को बेच सकते हैं। Moreover यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है जिसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है।

How To Get Job In Flipkart

History of the Flipcart-

दोस्तों अगर हम फ्लिपकार्ट के इतिहास की बात करें तो इस कंपनी ने सबसे पहले किताबें बेचकर अपना कारोबार शुरू किया था और आज के समय में यह किताबों के साथ-साथ कई अन्य छोटी-बड़ी वस्तुओं को भी बेचती थी। यह भारतीय कंपनी आज इतनी बड़ी हो गई है Moreover इसमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, कपड़े, खाद्य पदार्थ, फैशन से संबंधित सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सोफा, बेड, कुर्सियां, गीजर, हीटर, ईयर फोन, किराना, लाइफस्टाइल उत्पाद, मास्क, दवा उत्पाद आदि हैं की होम डिलीवरी करती है।

इस भारतीय कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलुरू में स्थित है तथा इसके फाउंडर सचिन बंसल एवं बिन्नी बंसल हैं।

 फ्लिपकार्ट भारत की एक बहुत ही जानी-मानी कंपनी है, ऐसे में बहुत से युवाओं का सपना होता है कि उन्हें इस कंपनी में नौकरी मिल सके। खुशी की बात है कि फ्लिपकार्ट ऐसे प्रोफेशनल स्टूडेंट्स को हायर करने के लिए हमेशा तैयार रहता है, So That आज के आर्टिकल में gspcareer.com आपको बताएगा कि आप फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पा सकते हैं और इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको दी जाएगी। तो हमारे साथ जुड़े रहें दोस्तों आज के इस लेख में आपको काम से जुड़ी बहुत सारी जानकारी मिलेगी तो आप इस लेख को पूरी लगन के साथ अंत तक पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए निम्नलिखित पोस्ट उपलब्ध है-How To Get Job In Flipkart

  1. मैनेजर
  2.  इंजीनियर
  3.  प्रोग्राम मैनेजर
  4. आर्किटेक्ट
  5. कंसलटेंट
  6.  डायरेक्टर
  7.  एनालिटिक्स
  8.  यूआई इंजीनियर
  9. हब इंचार्ज
  10.  सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर
  11.   बिजनेस एनालिटिक्स

दोस्तों जॉब की बात करें तो यहां फ्रेशर कैंडिडेट्स और प्रोफेशनल कैंडिडेट्स दोनों के लिए जॉब उपलब्ध है। But उम्मीदवार नौकरी पद के अनुसार पात्रता मानदंड रखता है, उसके पास उचित अनुभव और डिग्री होना अनिवार्य है। Flipkart में हर तरह की जॉब उपलब्ध है जैसे फुल टाइम जॉब, पार्ट टाइम जॉब, इंटर्नशिप आदि।परंतु इन जॉब के पाने के लिए आपके पास जरूरी योग्यता के साथ-साथ अनुभव और स्किल का होना भी आवश्यक रहता है।

जिस नौकरी के लिए आपने आवेदन किया है, उसके लिए आपके पास अनुभव, योग्यता और अतिरिक्त कौशल होना बहुत जरूरी है ताकि साक्षात्कारकर्ता आपको नौकरी के लिए नियुक्त कर सके। फ्लिपकार्ट में नौकरी पाने के लिए आपके पास अच्छा संचार कौशल होना चाहिए और मौखिक और लिखित, विश्लेषणात्मक कौशल और बुनियादी कंप्यूटर कौशल अनिवार्य हैं, फ्लिपकार्ट ऐसे उम्मीदवार को काम पर रखता है जो टीम वर्क में माहिर हो और रुचि रखता हो।उम्मीदवार के पास उत्कृष्ट डोमेन भाषा होनी चाहिए, नई तकनीक की अच्छी समझ होनी चाहिए, उम्मीदवार जिसका नेतृत्व गुणवत्ता बहुत अच्छी होनी चाहिए, जिसे फ्लिपकार्ट संस्कृति और नीति का अच्छा ज्ञान हो, जो अच्छी प्रस्तुति दे सके,आईटी की डिग्री या इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।Moreover मजबूत अकादमिक रिकॉर्ड, ऐसे उम्मीदवार का फ्लिपकार्ट में चयन होने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं।How To Get Job In Flipkart

दोस्तों जानते हैं फ्लिपकार्ट में जॉब पाने के लिए आवश्यक डिग्री के बारे में-

अगर कोई उम्मीदवार फ्लिपकार्ट से जुड़ना चाहता है तो उसके लिए इंटरनेट वेब सर्च, ऑनलाइन, एडवरटाइजिंग, फ्रॉड डिटेक्शन, न्यूमेरिकल एनालिसिस और ई-कॉमर्स की अच्छी समझ होना जरूरी है।

असिस्टेंट मैनेजर के जॉब्स के लिए-How To Get Job In Flipkart

इस पद की नौकरी के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पूरा होना बहुत जरूरी है, इसके साथ ही उसके पास कुछ वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए, Moreover उम्मीदवार के पास अतिरिक्त कौशल होना भी आवश्यक है।

सुरक्षा की स्थिति के लिए स्नातक अनिवार्य है और पी एस पी और टी ए पी ए जैसे सुरक्षा प्रमाणीकरण पूरा किया होना चाहिए।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के job के लिए-How To Get Job In Flipkart

किस जॉब पोस्ट के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम जैसे बीई, बीटेक, एमई, एम.टेक आदि में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अगर आपके पास अनुभव और अतिरिक्त कौशल है तो यह और भी बेहतर है। साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव होना जरूरी है।

एनालिस्ट प्लानिंग के job के लिए-How To Get Job In Flipkart

इस पोजीशन के लिए कैंडिडेट के पास बी टेक, बी ई अथवा एमबीए की डिग्री होना अनिवार्य रहता है।और एक से लेकर 3 साल का अनुभव ,इसके साथ-साथ अतिरिक्त कौशल का होना भी अनिवार्य होता है।

मैनेजर सेल job के लिए-How To Get Job In Flipkart

इस पोस्ट के जॉब के लिए  ग्रेजुएशन कंपलसरी होता है इसके साथ साथ जिन कैंडिडेट ने एमबीए कर रखा है उसको वरीयता दी जाती है, साथ ही साथ कैंडिडेट के पास अनुभव भी होना चाहिए Moreover इस फील्ड में, कैंडिडेट के पास गुड कम्युनिकेशन  स्किल है तथा बेहतर लीडरशिप  का होना अनिवार्य रहता है।

डाटा इंजीनियर-2nd जॉब के लिए-How To Get Job In Flipkart

इसके लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग,या कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री के साथ 3 से 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।अगर आप collage में हैं तो फ्लिपकार्ट में इंटर्नशिप करने के बाद आप अपने लिए नौकरी का रास्ता खोल सकते हैं, फ्लिपकार्ट कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट स्नातक या मास्टर डिग्री करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर करता है,अगर आप फ्लिपकार्ट में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप इसे कर सकते हैं।इसको करने से आपको job पाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है।

Flipkart Internship

फ्लिपकार्ट में आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में इंटर्नशिप कर सकते हैं, इन इंटर्नशिप की अवधि 2 महीने की होती है और यह भारत के बैंगलोर में फ्लिपकार्ट कैंपस में प्रदान की जाती है, इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को भी अच्छी रकम मिलती है।यह पैसे कंपनी द्वारा दिया जाता है। यदि आप इंटर्नशिप के दौरान आप एक good learner साबित हो रहे हैं,तो आपको जॉब प्राप्त करने की संभावना और भी अधिक बढ़ जाती है।

Flipcart इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कैसे करें?

फ्लिपकार्ट में इंटर्नशिप करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन सेंड करना होगा,और आपके पास फ्लिपकार्ट इंटर्नशिप में अप्लाई करने के लिए तीन रास्ते होंगे –

  • Through Reference आप लिंकडइन अथवा अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से  फ्लिपकार्ट के एम्पलाई को  इंटर्नशिप के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं कि वह आपको इंटर्नशिप के लिए रेफर करें।
  • Campus Placement फ्लिपकार्ट अपने कैंपस  प्लेटफार्म के तहत आईआई टी, आई आई एम,XLRI,NID,NIFT जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में विजिट करके बच्चों को इंटर्नशिप ऑफर करता है।
  • Mail to HR Executive यदि आपने पढ़ाई कंप्लीट कर ली है और आपके पास एक बेहतर रिज्यूमे अपने एचआर को दिखाने के लिए है तो आप एचआर को अपना डिटेल मिलकर के और उसे कन्वेंस कर के भी इंटर्नशिप करने का मौका पा सकते हैं।

दोस्तों फ्लिपकार्ट में इंटर्नशिप करने के लिए आपको सर्वप्रथम उपरोक्त बताए 3 तरीके से अप्लाई करना होता है इसके बाद यदि आपका एप्लीकेशन सिलेक्ट कर लिया जाता है इसके बाद  पुनः आपका साक्षात्कार कराया जाएगा।फ्लिपकार्ट में इंटर्नशिप करने के लिए भी आपको तीन राउंड से गुजरना  पड़ता है-

  1. Online Test
  2. Technical Round
  3. HR Round

 इन तीनों चरणों को कंप्लीट करने के बाद फ्लिपकार्ट के कल्चर का हिस्सा बनने के लिए सिलेक्ट हो जाएंगे, और आपको फ्लिपकार्ट के कल्चर को समझने की  मौका मिलेगा।

दोस्तों फ्लिपकार्ट आपकी शिक्षा योग्यता और इस कौशल के आधार पर कई जॉब प्रोफाइल उपलब्ध हैं, इसलिए यदि आप वास्तव में फ्लिपकार्ट से जुड़ना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट flipcartcareers.com पर जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको जॉब से जुड़ी सभी जानकारियां देखने को मिल जाएंगी, इन्हें ध्यान से पढ़ने के बाद अगर आप सभी मापदंड को पूरा करते हैं तो आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

How To Get A Job In Bank : बैंक में जॉब कैसे पायें?

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

Facebook Job 2023 : How To Get Job In Facebook | फेसबुक(Meta) में जॉब कैसे पायें?

Whatsapp me job kaise payen : व्हाट्सएप में जॉब कैसे पायें ? पूरी जानकारी पढ़ें:

Be Aware of Fraud

दोस्तों आजकल नौकरी पाने के नाम पर कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, therefore gspcareer.com आपसे किसी भी तरह की नौकरी की जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का अनुरोध करता है।इससे आपका पैसा और समय दोनों नुकसान हो सकता है।
फ्लिपकार्ट एक भारतीय कंपनी है और बहुत से भारतीयों की इससे भावना जुड़ी है Because यह उनके भारत की कंपनी है।भारत में इस कंपनी का बहुत बड़ा मार्केट शेयर है,और यहां इस कंपनी में कई नौकरी के पद उपलब्ध हैं, यदि आप फ्लिपकार्ट में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपको आवेदन करना चाहिए, संभव है कि आपको साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाए। gspcareer.com आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Official WebsiteCLICK HERE
Telegram ChannelCLICK HERE
Home PageCLICK HERE

घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online क्लास हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें। और हमें बताएं कि आपको किस विषय पर जानकारी चाहिए, कमेंट बॉक्स में लिखें, हम उस विषय पर अगला लेख बनाने का प्रयास अवश्य करेंगे।

One thought on “How To Get Job In Flipkart :फ्लिपकार्ट में नौकरी कैसे पाएं?

Leave a Reply