How To Get Job In YouTube : यूट्यूब में नौकरी कैसे पाएं?

How To Get Job In YouTube :-नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि YouTube में जॉब कैसे पा सकते हैं?

How To Get Job In YouTube

आज के समय में हर युवा के साथ-साथ बच्चों को भी YouTube के बारे में काफी अच्छी जानकारी है।

YouTube एक ऐसी सोशल साइट है जो दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की जाती है,  बहुत लोग इसी पर अधिकतर अपना समय बिताते हैं, किसी को पढ़ाई करनी होती है और किसी को अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए यूट्यूब का सहारा लेना पड़ता है। किसी वस्तु या जगह के बारे में बताना होता है या ब्लॉग्गिंग करने के लिए हर किसी की पहली पसंद यूट्यूब ही होती है।

प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने में मददगार है YouTube:How To Get Job In YouTube

कई लोग अपने अंदर छिपी कला को दुनिया के सामने लाने के लिए यूट्यूब का सहारा लेते हैं,कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो बहुत ही अच्छी रेसिपी बनाती हैं,लेकिन कोई प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण उनके अंदर की कला बहुत सीमित लोगों तक पहुंच पाता था,लेकिन यूट्यूब जैसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलने के बाद यह लाखों लोगों तक पहुंचाने में काफी मदद करता है।सरकार द्वारा अधिकृत विभिन्न प्रकार की एजेंसियां या विभाग अपने स्वयं के आधिकारिक चैनल बनाकर सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों या नए कार्यों के बारे में जानकारी देते रहते हैं, इससे लोगों तक जानकारी आसानी से पहुंच जाती है, आधिकारिक चैनल YouTube द्वारा सत्यापित किया जाता है,ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लोग इन चैनलों पर भरोसा कर सकें।

लोग YouTube पर वीडियो बनाते और अपलोड करते हैं, जिससे YouTuber के चैनल की लोकप्रियता बढ़ती है, लोग उसके चैनल पर जाते हैं और वीडियो का आनंद लेते हैं। इन सबके बीच Google YouTubers को उनके चैनल पर विज्ञापन दिखाकर बदले में पैसे भी देता है।

आज के दौर में बाजार में कई टूल्स के आने से यूट्यूब वीडियो बनाना आसान हो गया है,आजकल हर कोई यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करता है और लोगों को अपने चैनल पर भेजता है,देखने के लिए कहता है, सब्सक्राइब करने के लिए कहता है।और कोशिश करता है की उसका channel जल्द से जल्द monetize हो जाये जिससे वो कुछ पैसे कमाने लगे। इसके लिए लोगों को कई बातों का विशेष ध्यान रखना होता है जैसे यूट्यूब के टर्म एंड कंडीशन और पॉलिसी का उल्लंघन नहीं होना चाहिए अन्यथा चैनल को मोनेटाइज करने में दिक्कत हो सकती है।

आइए दोस्तों अब यूट्यूब के बारे में जानने का प्रयास करते हैं-How To Get Job In YouTube

YouTube एक अमेरिकी ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। जो दुनिया भर में एक बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, इस पर आपको दुनिया के लगभग हर विषय पर कुछ न कुछ जानने को मिलता है। लाखों लोग इन वीडियो को देखते हैं।

यह प्लेटफॉर्म कितना शक्तिशाली है, यह बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि लगभग सभी को इसकी जानकारी है या यूं कहा जा सकता है कि जिसके पास भी स्मार्टफोन है वह कहीं न कहीं इस प्लेटफॉर्म से जुड़ जाता है।

इस कंपनी ने ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग के क्षेत्र में क्रांति को हि ला दिया है, अब लगभग हर क्षेत्र से जुड़े वीडियो इस पर उपलब्ध हैं।

YouTube के बारे में-How To Get Job In YouTube

YouTube एक अमेरिकी ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है।

इसकी स्थापना 2005 में चाड हर्ले और जावेद करीम और स्टीव चेन ने की थी।

और 2006 में इसे Google ने खरीद लिया, जिसके बाद YouTube Google की सब्सिडी पर आधारित कंपनी बन गई।

अब YouTube की मूल कंपनी Google थी, चूंकि Google का कार्यालय पूरी दुनिया में उपलब्ध है।

इसलिए जहां Google के कार्यालय हैं, वहां YouTube से संबंधित विभाग भी हैं।

भारत में, Google के हैदराबाद, गुरुग्राम, बैंगलोर और मुंबई में कार्यालय हैं, YouTube वहीं पर यूट्यूब से संबंधित विभाग भी उपस्थित हैं।

अब हम जानते हैं कि YouTube हमारे बीच मनोरंजन का एक बहुत ही लोकप्रिय मंच है।

तो अब आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि इस कंपनी का हिस्सा बनने के लिए हमें क्या करना होगा यानी YouTube में नौकरी पाने के लिए?

तो दोस्तों आज हम इन सभी के बारे में बताएंगे,आप हमारे साथ जुड़े रहे हैं, आइए आज का लेख शुरू करते हैं-

YouTube का हिस्सा बनने के लिए आप एक साधारण चैनल भी बना सकते हैं, लेकिन अगर आप YouTube में नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके क्या करना होगा?

इस सवाल का जवाब देने के लिए gspcareer.com ने यह लेख लिखा है, जिसकी मदद से आप नौकरी पाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।

यूट्यूब में जॉब निम्नलिखित क्षेत्रों में उपलब्ध रहता है-How To Get Job In YouTube

  •  इंजीनियरिंग
  •  प्रोडक्ट एंड डिजाइन
  •  बिजनेस एंड ऑपरेशन
  •  ट्रस्ट एंड सेफ्टी

इत्यादि विभाग job पा सकते हैं।

इंजीनियरिंग में-

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग ऑपरेशन एंड सपोर्ट
  • टेक्निकल सपोर्ट
  •  डाटा साइंस एनालिटिक्स
  • बेसिक रूल्स  इत्यादि

प्रोडक्शन एंड डिजाइन के क्षेत्र

में-

  • प्रोडक्ट मैनेजमेंट
  •  यूजर एक्सपीरियंस एंड डिजाइन 

बिजनेस एंड ऑपरेशन-

  • सेल्स
  •  अकाउंटेंट मैनेजमेंट
  • प्रोडक्ट एंड कस्टमर सपोर्ट
  •  फाइनेंस
  •  एडमिनिस्ट्रेशन
  •  मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन
  •   पीपल्स आपरेशन रोल

ट्रस्ट एंड सेफ्टी-How To Get Job In YouTube

  • पॉलिसी इंफोर्समेंट
  •  ऑपरेशन बिजनेस एनालिसिस के रोल

इत्यादि, उपरोक्त दिए गए विभागों में यूट्यूब में जॉब उपलब्ध रहते हैं।

यूट्यूब में जॉब के लिए ओपन पोजीशन भी अवेलेबल होता है।

आइए पहले ‘डिजाइन’ जॉब के लिए जरूरी डिग्री के बारे में जानते हैं।-

इस क्षेत्र में नौकरियों के लिए डिजाइन, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंटरेक्शन या संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए।

इसके साथ ही यू एक्स डिजाइन में पेशेवर अनुभव भी होना चाहिए जो जरूरी है।

 दोस्तों अब जानते हैं बिजनेस स्ट्रेटजी जॉब के बारे में-

इसमें Business Associate, Business Inside Analysis जैसी जॉब पोस्ट हैं

इन जॉब्स के लिए आपके पास टेक्निकल, क्वांटिटेटिव, बिजनेस ओरिएंटेड फील्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

यहां एम एस और एम बी ए उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है।

इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जॉब की बात करें तो इसमें-

ट्रस्ट एंड सेफ्टी, एंटरप्राइज एब्यूज एनालिस्ट, एप्लीकेशन इंजीनियर, बिजनेस इंटेलिजेंस इंजीनियर, सेल्स फोर्स आदि जैसी भूमिकाएं हैं।

इसमें नौकरी पाने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या संबंधित तकनीकी क्षेत्र में डिग्री और अनुभव होना चाहिए।

बिजनेस इंटेलिजेंस इंजीनियर के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या इससे संबंधित क्षेत्र के डिग्री धारक को वरीयता दी जाती है।

मार्केटिंग और कम्युनिकेशन की नौकरी में-

एग्जीक्यूटिव कम्युनिकेशन मैनेजर, हेड ऑफ पॉलिसी मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर जैसे पद होते हैं।इन क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री या संबंधित छेत्र  में डिग्री और पेशेवर अनुभव होना चाहिए।

इन सेक्टरों में कुछ अतिरिक्त जॉब पोजीशन भी हैं, जिनके लिए हम आवश्यक योग्यताओं के बारे में जानते हैं-

सॉफ्टवेयर इंजीनियर एंड्रॉइड रोल के लिए

कम से कम 1 वर्ष के अनुभव के साथ कंप्यूटर विज्ञान, गणित या इंजीनियरिंग में एडवांस्ड डिग्री होना चाहिए।

जावा, सी++ में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का अनुभव होना चाहिए।

एप्लीकेशन इंजीनियर की भूमिका के लिए

न्यूनतम योग्यता कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

इसके साथ ही आपको java,c++,python आदि का ज्ञान होना चाहिए।

क्वांटिटीव बिजनेस एनालिस्ट के रोल के

लिए इस जॉब के लिए आपके पास मिनिमम क्वालीफिकेशन स्टैटिक्स, मैथ,फिजिक्स या इंजीनियरिंग जैसी क्वांटिटीव फिल्ड में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

तथा Python,PHP,PERL जैसी भाषा में बढ़िया अनुभव होना चाहिए।

प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट जॉब रोल के लिए

इस पोस्ट की जॉब के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट कि डिग्री अथवा प्रोडक्ट साईट पर 6 साल के अनुभव की जरूरत होती है।

पार्टनर ऑपरेशंस मैनेजर के पद के लिए

स्नातक की डिग्री या व्यावहारिक अनुभव आवश्यक है। इसके साथ ही 2 साल का क्लाइंट फेसिंग एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।

नीति प्रबंधक प्रवर्तन के लिए

व्यवसाय या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री आवश्यक है। या इसके समकक्ष व्यावहारिक अनुभव आवश्यक है।Google की तरह, YouTube में काम करने के लिए, आपके पास या तो न्यूनतम आवश्यक डिग्री होनी चाहिए या उस नौकरी के लिए आवश्यक कौशल और अनुभव होना चाहिए। यहां भी बिना स्किल के डिग्री आपको नौकरी नहीं दिला सकती यानी डिग्री के साथ-साथ आपके पास स्किल और अनुभव भी होना चाहिए।इसलिए आप अपनी शिक्षा पूरी करने के साथ-साथ उस क्षेत्र से जुड़ी किसी भी कंपनी में अपने अनुभव और कौशल को बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आप इंटर्नशिप का भी सहारा ले सकते हैं। ताकि आपको बड़ी से बड़ी कंपनी में जॉब मिल सके।और आप अपने एचआर को एक बेहतर रिज्यूमे या सी वी दिखा सकते हैं।

यूट्यूब में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें? -How To Get Job In YouTube

दोस्तों अब तक के आर्टिकल में हमने YouTube में उपलब्ध विभिन्न जॉब पोजीशन और आवश्यक डिग्री, स्किल और अनुभव के बारे में जाना, अब हम समझते हैं कि YouTube में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?

YouTube अपनी रिक्तियों को भरने के लिए Google प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है, YouTube या Google को हमेशा ऐसे उम्मीदवार की आवश्यकता होती है जो नवीन सोच वाला हो और कंपनी के लिए नया दृष्टिकोण लाता हो और अपने जीवन के अनुभव के आधार पर कंपनी के मूल्यों को प्राप्त कर सके।आप भी अपनी इनोवेटिव सोच के दम पर इस दुनिया को देखते हैं और अगर आपमें बहुत कुछ सीखने और सिखाने की इच्छा है तो आप भी भविष्य के गूगलर बन सकते हैं।Google में नौकरी पाने के लिए आपको अपने कौशल और डिग्री के आधार पर आवेदन करना होता है, आवेदन करते समय आपको अपने रिज्यूमे पर ध्यान देना चाहिए, अपने सभी डिग्री कौशल और अनुभव का अच्छे तरीके से उल्लेख करना चाहिए।

अगर आपका रिज्यूमे आपको इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए सिलेक्शन करवा देता है तो अब आपको इंटरव्यू देना होगा,

ये इंटरव्यू दो तरह के होते हैं –

1.फ़ोन अथवा गूगल मीट इंटरव्यू

इस इंटरव्यू में आपसे आपके रिज्यूमे में दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे और यह देखा जाएगा कि आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और संबंधित क्षेत्र में कितना ज्ञान है, यह इंटरव्यू 40 से 60 मिनट का हो सकता है।

2.ऑन साइट इंटरव्यू

इस इंटरव्यू में आप 4 गूगलर से मिलेंगे यहां पर आपका एबिलिटी टेस्ट,लीडरशिप,जॉब रोल से रिलेटेड सवाल जवाब किए जाएंगे यदि आप इस इंटरव्यू को भी क्लियर कर लेते हैं तो आप एक गूगलर बन जाएंगे,फिर कुछ समय बाद आप अपनी इच्छुक पोजिशन को प्राप्त कर लेंगे।दोस्तों आज के इस आर्टिकल से आपको काफी जानकारी मिली होगी कि यूट्यूब में नौकरी कैसे प्राप्त करें?और उम्मीदवार के पास कौन सी स्किल और डिग्री होनी चाहिए तथा प्रक्रिया और इंटरव्यू के बारे में भी बहुत सारी जानकारी मिली होंगी।

हम उम्मीद करते हैं कि दोस्तों को यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, जिसकी मदद से उन्हें भी यूट्यूब में नौकरी कैसे मिल सकती है? के बारे में जानकारी हो पाएगी।How To Get Job In YouTube

धन्यवाद 

One thought on “How To Get Job In YouTube : यूट्यूब में नौकरी कैसे पाएं?

Leave a Reply