Mukhtar Ansari Panishment :  गैंगस्टर मामले में मुख़्तार को 10 साल की सजा, सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, जाएगी  सांसदी- 

Mukhtar Ansari Panishment :-गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा हो गई है इसके साथ ही मुख्तार अंसारी के ऊपर पांच लाख माना है, इसके साथ ही बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को भी दोषी करार दिया गया है। आपको बताते चलें कि गाजीपुर के अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/ एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश कुमार, कोर्ट में इस मामले का जिरह  बीते हुए 1 अप्रैल को पूरा कर लिया गया था फैसले के मद्देनजर दिनांक 29 अप्रैल 2023 को गाजीपुर में सुरक्षा व्यवस्था को टाइट की गई थी ।

Mukhtar Ansari Panishment

आपको बताते चलें कि मुख्तार अंसारी तथा अफजाल अंसारी के खिलाफ  गैंगस्टर कि यह मामले करंडा थाना तथा मोहम्मदाबाद थाना में दर्ज अपराधिक मुकदमा के आधार पर बनाए गए Gang चार्ट पर आधारित था। इस Gang  चार्ट में  अफजाल अंसारी के ऊपर जहां कृष्णानंद राय हत्याकांड का मामला है वही मुख्तार के खिलाफ इसके साथ साथ  रुंगटा अपहरण और हत्या कांड का भी मामला शामिल है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफजाल अंसारी बीएसपी के टिकट पर बीजेपी के कद्दावर नेता मनोज सिन्हा( वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल) को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाए थे।

यह रहा कोर्ट का फैसला-

सजा सुनाने के लिए 29 अप्रैल 2023 शनिवार को मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  कोर्ट में पेशी हुई थी, वहीं सांसद अफजाल अंसारी कोर्ट के कटघरे में मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बहु  चर्चित हत्याकांड कृष्णानंद राय के बाद मुख्तार अंसारी तथा अफजाल अंसारी के ऊपर केस दर्ज किया गया था. आपको बताते चलें कि मोहम्मदाबाद पुलिस ने 22 नवंबर 2007 को भावर कोल तथा वाराणसी के मामले को गैंग चार्ट में सांसद अफजाल अंसारी तथा मुख्तार अंसारी को शामिल करते हुए पुलिस द्वारा विरूपण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।आप तो बताते चले कि इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी जमानत पर बाहर हैं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुख्तार अंसारी अखबार के बहनोई एजाजूल हक तू भी आरोपी माना गया था लेकिन उनका  अब देहांत चुका है।

 न्यायालय के भीतर 23 सितंबर 2022 को अफजाल अंसारी तथा मुख्तार अंसारी के खिलाफ न्यायालय में प्रथम दृष्टया आरोप तय  हुआ था। 1 अप्रैल तक इस पूरे मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी थी पहले 15 अप्रैल तक इस मामले में फैसला आना था परंतु इस डेट को बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दिया गया था।

 कृष्णानंद राय की हत्या में हुई थी 500 राउंड की फायरिंग 

29 नवंबर 2005 को गाजीपुर के तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की निर्मम हत्या के आरोप में मुख्तार अंसारी  गैंग के ऊपर कार्यवाही की गई थी, बताया जाता है कि यह घटना अत्यंत भयावह घटना थी, तकरीबन 500 राउंड की फायरिंग भी की गई। इस घटना में विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या हो गई थी। आपको बताते चलें कि उस समय कृष्णानंद राय भावर कोल ब्लॉक की  सीआडी गांव मे आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए थे।

Official WebsiteCLICK HERE
Telegram ChannelCLICK HERE
Home PageCLICK HERE

How To Get A Job In Bank : बैंक में जॉब कैसे पायें?

Mukhtar Ansari Panishment

घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online Tutor हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com

Leave a Reply