What Is Chat Gpt-4 : जानिए क्या है chat GPT-4, जानिए इसकी पूरी कार्य क्षमता और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में-

What Is Chat Gpt-4 :-नमस्कार दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में आपका दिल से हार्दिक स्वागत है। आप सभी को पता है कि आजकल कंप्यूटर का युग चल रहा है, आज के समय में हर एक कार्य को कंप्यूटर से किए जाने का होड मचा हुआ है,इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी विकास बहुत तेजी से हो रहा है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए Open AI Chat GPT ने अपने एक नए version  CHAT GPT-4 को 14 मार्च के दिन लांच कर दिया है। आज के इस लेख में हम  जानेंगे कि CHAT GPT-4 क्या है? और यह कैसे कार्य करता है? और इसकी कार्यक्षमता कितनी है? What Is Chat Gpt- 4

What Is Chat Gpt-4

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Open AI CHAT GPT  ने नवंबर में ही अपने पहले Version CHAT GPT-3 को लांच कर दिया था। CHAT GPT-4 एक hypothetical future version of a computer संस्करण है जिसे GPT (Generative Pre-trained Transformer) कहा जाता है जिसे मानव भाषा को समझने और संसाधित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। और इसे OpenAI द्वारा बनाया गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित एक रिसर्च लैब की भांति कार्य करता है। 

CHAT GPT-4 किन कार्यों को करने में सक्षम होगा-What Is Chat Gpt-4

जैसा कि दोस्तों आप सभी CHAT GPT-3 के कामकाज से तो आप अवगत होंगे ही अब इसका एक नया वर्जन Chat GPT-4 भी मार्केट में आ गया है जो कि Chat GPT-3 से कई गुना ज्यादा पावरफुल है तथा Accuracy, Chat GPT-3 के सापेक्ष में 40% अधिक है।अपने पूर्ववर्ती की तरह, GPT-3, GPT-4 भाषा से संबंधित कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला को करने में सक्षम होगा, जैसे कि लेख लिखना, भाषाओं का अनुवाद करना और प्रश्नों का उत्तर देना, इस तरह से जो स्वाभाविक और  मानवीय हो सभी कार्य को करने में सक्षम है, इसके साथ ही CHAT GPT-4  के माध्यम से आप इमेज एनालिसिस भी आसानी से कर सकेंगे।

अर्थात यदि आप CHAT GPT-4 इमेज देते हैं तो या फिर उसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो वह इमेज से संबंधित सभी जानकारी आपको मुहैया करा देगा, इसके साथ ही साथ फ्यूचर में आप किस तरह दिखने वाले हैं और एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में आपको जानकारी मुहैया करा देगा।

Surya Nutan Solar Stove : सरकार सब्सिडी देकर सूर्य नूतन चूल्हा खरीदने के लिए करेगी प्रेरित, फ्री में बनेगा खाना,मिलेगा महंगे सिलेंडर से छुटकारा

Important Terminology In OpenAI – What Is Chat Gpt-4

CHAT GPT OpenAI के कुछ महत्वपूर्ण टर्मिनोलॉजी को नीचे बताया गया है-

Artificial Intelligence (AI)

 यह एक मशीन या कंप्यूटर प्रोग्राम की सीखने और कार्यों को करने की क्षमता जिसमें आम तौर पर मानव बुद्धि की आवश्यकता होती है, जैसे  विजुलाइजेशन  क्षमता, अपनी बातों को समझा पाने की क्षमता और निर्णय लेने की छमता तथा प्राकृतिक  भाषा में आउटपुट देना सुनिश्चित करता है।

Machine Learning (ML) –

AI का एक उपसमूह जिसमें स्पष्ट रूप से प्रोग्राम किए बिना, डेटा में पैटर्न को पहचानने और उस डेटा के आधार पर प्रोसेसिंग करके आउटपुट देना या निर्णय लेने के लिए प्रशिक्षण कंप्यूटर एल्गोरिदम  आदि शामिल  होता है।

Deep Learning (DL)-

 एक प्रकार की मशीन लर्निंग जो तंत्रिका नेटवर्क का उपयोग करती है, जो डेटा का विश्लेषण और प्रक्रिया करने के लिए एल्गोरिदम की बड़ी परस्पर परतें हैं। यह छवि और वाक् पहचान जैसे कार्यों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है।

Natural Language Processing (NLP)-

AI की एक शाखा जो कंप्यूटर को मानव भाषा को समझने, व्याख्या करने और उत्पन्न करने में सक्षम बनाने पर केंद्रित होती है। इसमें टेक्स्ट ट्रांसलेशन, सेंटीमेंट एनालिसिस और चैटबॉट जैसे कार्य शामिल हैं।

GPT (Generative Pre-trained Transformer)

OpenAI द्वारा विकसित एक प्रकार का डीप लर्निंग मॉडल जिसने भाषा निर्माण, अनुवाद और संक्षेपण जैसे कार्यों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने हेतु तैयार किया गया है। What Is Chat Gpt -4

OpenAI Gym- Reinforcement सीखने के एल्गोरिदम के विकास और तुलना के लिए एक टूलकिट है। यह RL एजेंटों के प्रशिक्षण और परीक्षण के लिए वातावरण हेतु एक सेट प्रदान करता है, साथ ही परिणामों को देखने और विश्लेषण करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है।

Transformers – एक प्रकार का neural network architecture है जिसने मॉडलों को एक समय में एक शब्द के बजाय एक बार में पाठ के पूरे अनुक्रम को संसाधित करने की अनुमति देकर प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में क्रांति ला दी है।

Generative Models– AI मॉडल का एक वर्ग जो प्रशिक्षण डेटा के समान नया डेटा उत्पन्न करने में सक्षम होता है। उदाहरणों में GPT और Variational Autoencoders शामिल हैं।

Autoencoders – एक प्रकार का तंत्रिका नेटवर्क जिसे डेटा को कम-आयामी प्रतिनिधित्व में संपीड़ित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और फिर इस प्रतिनिधित्व से मूल डेटा का पुनर्निर्माण किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर डेटा compression और denoising के लिए किया जाता है।

सारांश-What Is Chat Gpt-4

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको उपरोक्त में दी  के बारे में जानकारी समझ में आई होगी। आज का युग कंप्यूटर का युग है अतः कंप्यूटर हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करता जा रहा है इसी को आगे बढ़ाते हुए कंप्यूटर की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आज के समय में इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

आजकल छोटा कार्य हो अथवा बड़ा कार्य हो हर जगह कंप्यूटर का ही इस्तेमाल किया जाता है अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  का  इतना अधिक विकास हो जाने से बस आपको अपने कार्य को बताना होता है कंप्यूटर खुद-ब-खुद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उस कार्य को अंजाम दे दे रहा है। What Is Chat Gpt-4

Online Earning Ideas 2023 : जाने कैसे आप मोबाइल फोन और लैपटॉप अथवा टेबलेट के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं? Part-1

 निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को इस आविष्कार का लाभ मिलेगा हम उम्मीद करते हैं कि आप भी इसके बारे में बेहतरीन तरीके से जानकारी रखेंगे और अपने व्यापार तथा अपने पेशे को इससे जोड़कर आगे बढ़ने हेतु कार्य अवश्य करेंगे। इसके साथ ही साथ हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आप इस टेक्नोलॉजी को अपने जीवन के साथ जोड़ कर एक नई ऊंचाइयों को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। What Is Chat Gpt-4

What Is Chat Gpt-4

Official WebsiteCLICK HERE
Telegram ChannelCLICK HERE
Home PageCLICK HERE

घरों में पढ़ाने हेतु अथवा online क्लास हेतु टीचर hire करने के लिए अभी कॉल करें-9792206168 अथवा विजिट करें www.gsptutorial.com